जमुनहा लाल केंदुआ में विकास की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार ।
इंडिया रिपब्लिक न्यूज अरुण तिवारी खबर
श्रावस्ती में विकास नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने मतदान करने से किया बहिष्कार किया सुबह7 बजे11 बजे तक पोलिंग बूथ पर पसरा रहा सन्नाटा मौक़े पर SDMव आला अधिकारी ने ग्रामीणों को समझाया फिर चालू हुआ मतदान लेकिन ग्रामीण का कहना है कि ना तो नाली से पानी निकालने का रास्ता है, और न ही कोई गांव में सफ़ाई , जिसके जिम्मेदार गांव के पूर्व और वर्तमान प्रधान के साथ सफाई कर्मचारी के साथ साथ ग्राम विकास अधिकारी भी शामिल हैं जिसमें ग्रामीणों का कहना है,कि आज तक किसी भी अधिकारी ने ग्राम सभा लाल केंदुआ का विकास नहीं किया गया विकास इसीलिए ग्रामीणों ने मतदान करने से किया बहिष्कार
इंडिया रिपब्लिक न्यूज अरुण तिवारी खबर आज तक
इसी तरह से खबर को सबसे पहले देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें
Comments
Post a Comment