कोरिया में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण बड़ी कार्यवाही
लोकेशन- कोरिया/ छत्तीसगढ़, रिपोर्टर -सुरेश कुमार
कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जिले में चल रहे खनिज विभाग के अवैध उत्खनन परिवहन भंडारण पर कार्यवाही करने के कड़ाई से निर्देष दिये है। जिले के संयुक्त टीम खनिज विभाग राजस्व विभाग पुलिस विभाग मिलकर अवैध रेत ,गिट्टी,मिट्टी,मुरुम व अन्य खनिज पर कार्यवाही की जा रही है अवैध खनिज परिवहन में नियमावली 2015 के नियम 71 के तहत कार्यवाही करके समीपस्थ थानों में वाहन जब्त कर खड़ा किया जा रहा है।
कोरिया जिले के पांचों विकाशखण्ड में खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन भंडारण पर विशेष रूप से मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सप्ताह भर से कार्यवाही जारी है सप्ताह भर में तीन दर्जन से अधिक बड़ी कार्यवाही की जा चुकी है
कोरिया जिले में भरतपुर सोनहत क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अंतराज्यीय अवैध रेत परिवहन व उत्खनन कार्य होता है सीमावर्ती जिला होने के कारण मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश व अन्य राज्यों में रेत सप्लाई होता है क्षेत्रीय लोगों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगातार विरोध किया जाता है संभवतः मुख्यमंत्री के कड़ी नजर के बाद विराम लग सकेगा। इसी प्रकार सोनहत विकाशखण्ड खड़गवां विकाशखण्ड मनेंद्रगढ़ विकाशखण्ड बैकुंठपुर विकाशखण्ड में विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की जा रही है ।कोरिया जिले में खनिज संपदा से परिपूर्ण है खासकर कोयले का भंडारण व अन्य खनिज संपदा।
बाइट- कुलदीप शर्मा (कलेक्टर-कोरिया)
Comments
Post a Comment