भारतीय जनता पार्टी मंडल डभौरा जिला रीवा में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी संगठन पर्व के उपलक्ष्य में डभौरा मंडल के समस्त बूथों का ऑनलाइन सत्यापन बूथ क्रमांक 57 ओबरी से सत प्रतिशत हुआ पूर्ण

लोकेशन_ डभौरा जवा, रिपोर्ट_ राकेश दुबे


भारतीय जनता पार्टी के डभौरा मंडल अध्यक्ष  ओमप्रकाश उरमालिया जी द्वारा नेटवर्किंग की विशेष अपील की गई

ओवरी में आज भी नेटवर्क की व्यवस्था नही वहा के लोगो को बात करने के लिए 2 किलो मीटर दूर जाना पड़ता है मैं अपने शीर्ष नेतृत्व से आग्रह करता हु की यहाँ नेटवर्क की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाय 

समस्त बूथों का ऑनलाइन सत्यापन आज दिनांक 05/02/2022  को सम्पन्न हुआ 

अपने मंडल के समस्त मंडल विस्तारक सह विस्तारक बूथ विस्तारक आप लोगो ने जो ऊर्जा से मंडल में काम किया है उसके लिए हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हु बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हू।

Comments

Popular posts from this blog