समागगी वर्ल्ड एग्रो ग्रुप की तरफ से किया गया कार्यक्रम का आयोजन

लोकेशन:- निघासन खीरी, यूपी हेड संदीप शाक्य

 



निघासन में पलिया रोड पर द्वारका प्रसाद गायत्री पब्लिक इंटर कॉलेज के नाम से स्थिति कॉलेज में समागमी में एग्रो वर्ल्ड की तरफ से सभा का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि श्री वेदमाता गायत्री इंटर कॉलेज के एमडी विनोद कुमार सिंह व एमडी अश्विनी कुमार के रूप मैं उपस्थित रहे।जिसमें एमडी अश्वनी जी ने जैविक खाद से संबंधित जानकारी दी गई और साथ ही आए हुए पत्रकार बंधु को फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। और समागमी एग्रो वर्ल्ड में काम कर रहे हैं सहयोगियों को फ्रिज,वाशिंग मशीन, डिनर सेट,मोटरसाइकिल आदि इनाम वितरित किए गए। साथ ही एमडी अश्विनी जी ने जैविक खेती के बारे में बताया की हम लोगों के जीवन में जैविक खेती किस प्रकार उपयोगी है। और कैसे वातावरण व शरीर वह अपने परिवार स्वस्थ रख सकते है। इसके साथ आप जैविक खेती कैसे कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog