काकोरी में जुआरियों के हौसले बुलंद पुलिस को सूचना देने के मिनटों बाद खत्म हो जाता है जुआ

लोकेशन लखनऊ काकोरी

संवाददाता अब्दुल रहीम आजाद

 


बता दें सूचना के मुताबिक थाना काकोरी अंतर्गत न्यू फरीदीपुर वा मुर्दा पुर आम के बाग में जुए की बड़ी महफिल सजती है। शहर के बड़े अपराधी प्रवृत्ति के लोग भी जुए में शामिल होकर और भी रंग देते हैं। बताया गया है कि पांच हजार से लेकर पांच लाख से ऊपर के दांव खेले जाते हैं। लम्बे समय से चल रहे जुए पर किसी की नजर नहीं है। बताया गया है कि जुए की यह महफिल ऐसे ही नहीं सजती है काकोरी पुलिस के आशीर्वाद से पूरा गेम चलता है।  इसी के चलते ऊपर के लोगों को इस बात की जानकारी हो ही नहीं पाती। पुलिस को सूचना देने पर जुआरियों पर पहले ही खबर पहुंच जाती है और वह वहां से सफाया कर जाते हैं। जुए की लत ने सैकड़ों परिवारों को अपना निशाना बनाया है।


बावजूद इसके लोग मजे से जुए का दाव लगा रहे हैं। दिन भर की मेहनत की कमाई एक दांव में खत्म कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog