Posts

Showing posts from July, 2021

ग्रीन सिटी रीवा अभियान के तहत विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
रीवा जिला में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 एवं क्रमांक 2 के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम, वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ला, रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी, रीवा जोन डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, जिला शिक्षा अधिकारी रीवा के.पी तिवारी,डाइट प्राचार्य श्याम नारायण शर्मा,बीईओ रीवा आर एल दीपांकर, प्राचार्य गवर्नमेंट नंबर वन आरके दुबे एवं गिरीश मिश्रा सहित सभी शिक्षकों ने संयुक्त रुप से सहभागिता की। वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेंद्र शुक्ल ने घोषणा की कि वृक्ष लगाने के साथ-साथ वृक्षों की देखभाल भी बहुत जरूरी है इसके लिए प्रथम पुरस्कार ₹50000/- देने की घोषणा की गई है। ✍🏻इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल रीवा से क्राइम ब्यूरो चीफ गणेश तिवारी की रिपोर्ट।

इंडो नेपाल सीमा पर बसे गांव में बिजली न पानी रास्ता भी है बदहाल*

Image
*विकास की राह देख रहा ककरदरी गांव * श्रावस्ती*  इंडो नेपाल सीमा से सटा हुआ व बसा हुआ ककरदरी गांव विकास की राह देख रहा है सड़क सफाई बिजली पानी व अन्य व्यवस्थाओं से जूझ रहे इस गांव के लोग खानाबदोश जीवन जीने को मजबूर हैं  हरिहरपुर रानी विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत ककरदरी स्वयं अकेला गांव है जो मल्हीपुर थाना क्षेत्र के नेपाल भारत सीमा से सटा हुआ है जिला व तहसील मुख्यालय से 35 वा ब्लॉक मुख्यालय से 25 कि0 मी0 की दूरी पर स्थित है इस गांव को जाने के लिए 5 कि0 मी0 का रास्ता जंगल की पगडंडियों से होकर गुजरता है राप्ती बैराज से ककरदरी गांव तक खड़ंजा का निर्माण कराया तो गया लेकिन खड़ंजा का निर्माण सही से ना होने के नाते लोगों को पगडंडियों के रास्ते का सहारा लेना पड़ता है करीब 3000 आबादी वाले इस गांव में 2011 में विद्युतीकरण कराया गया था लेकिन वन विभाग के विरोध के कारण यहां आज तक बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी इससे लोगों को सोलर लाइट का सहारा लेना पड़ता है 2017 में पीने योग्य पानी के लिए यहां 2 पानी टंकी का निर्माण भी कराया गया था लेकिन उसका संचालन आज तक नहीं हुआ गांव में साफ-सफाई एकदम से बदतर है ग्रामी

शराब तस्करो को सोहगरा में शराब सहित पुलिस ने पकड़ा*

Image
 सोहगरा में यूपी से बिहार में तस्करी बन्द होने का नाम नही ले रही। यूपी और बिहार के किसी न किसी चेक पोस्ट पर तस्करी  होती रही है। बिहार में कहने को शराबबंदी है पर बिहार में तस्करों का नेटवर्क इस तरह फैला हुआ है कि हर जगह शराब उपलब्ध कराते हैं। इसी क्रम में रविवार को सुबह पल्सर सवार दो युवक जब शराब लेकर बिहार में प्रवेश किए तो बिहार के गुठनी पुलिस के सहयोग से सोहगरा में पकड़ लिया गये। इन शराब तस्करो को चनेकी में ही पकड़ लिए गए होते लेकिन वहां पुलिस सक्रिय नहीं थी। गुठनी पुलिस के हत्थे चढ़े युवक के पास से कुल 181 शीशी मिली। जिसमे 140 शीशी फ्रूटी और 41 बोतल वियर थी। इस संबंध में गुठनी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान आनंद विक्रम सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह व सिद्धांत सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी सलेमपुर के रूप में हुई इनके पास से यूपी 52 ए आर 90 का 15 नंबर की एक बाइक भी बरामद हुई है वाहन और शराब चीज कर लिए गए हैं दोनों को जेल भेज दिया गया। सलेमपुर से दिलीप सिंह     

ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा भ्रमणशील रहकर सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण किया गया*

Image
ईद-उल-अजहा (बकरीद) के त्योहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष अपने अधीनस्थ पुलिस बल के साथ प्रात:काल से ही भ्रमणशील होकर ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। संपूर्ण जनपद में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था एवं मुस्तैदी के परिणामस्वरूप बकरीद की नमाज एवं कुर्बानी सकुशल संपन्न हुई। जनपद लखीमपुर खीरी से इंडिया की पब्लिक के लिए लखनऊ मंडल सर्किल  ब्यूरो निरवेन्द्र कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा थाना भीरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया*

Image
जनपद लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा थाना भीरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मालखाना, मेस, बैरक, थाने की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया तथा जरुरी व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में अपराध रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, एनसीआर रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर आदि महत्वपूर्ण रजिस्टर्स/अभिलेखों का अवलोकन कर थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों के विषय में पूछताछ की गई तथा समस्त रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।  मालखाना के निरीक्षण के दौरान विभिन्न मुकदमों से संबंधित माल मुकदमाती के सुरक्षित एवं व्यवस्थित रख रखाव के संबंध में निर्देश दिए गए। शस्त्रों की नियमित साफ सफाई करने के संबंध में भी निर्देश दिए गये। थाने पर दाखिल विभिन्न मुकदमों से संबंधित वाहनों व अन्य माल का विधिक निस
Image
   अज्ञात वाहन ने मारी  टक्कर बाइक सवार युवक की मौत लोकेशन विकास खंड बावन जगदीशपुर संवाददाता नागेन्द्र कुमार मीडिया प्रभारी खबर विस्तार से अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई मरने वाले युवक का नाम लड्डू पिता का नाम मेवाराम है युवक वड़ौरा का रहने वाला बताया जा रहा हैं मरने वाला व्यक्ति मछली व्यापारी था जोकि अपनी बाइक पर मछली लाद कर बाज़ार में बेचता था जिस समय ऐक्सिडेंट हुआ युवक हेलमेट भी नहीं पहन रखा था बाइक सवार का सिर गाड़ी के पिछले टायर के नीचे आ गया जिस कारण उस की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने पंच नामा भर कर पोस्ट मातम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया

जंगली हाथियों ने किया तहस-नहस

Image
खबर जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लॉक बांकेगंज ग्राम पंचायत पहाड़ नगर की है जहां जंगल से सटे हुए किसानों की खेती है किसानों कि अपने फसल में सिंचाई के लिए इंजन लगाए हुए थे व जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए मड़िया बना रखे हैं  बीती रात लगभग 20 से 25 हथिया खेती व इंजन को लोट पोट कर तहस-नहस कर दिया जहां पहुंचे ग्राम प्रधान विनोद भारती जी व बब्लू पुत्र महादेव ने किसानों से मिले और उनकी समस्या सुनी प्रधान जी के अलावा वा किसानों के अलावा वहां कोई भी अन्य अधिकारी नहीं पहुंचा जो के किसान अपनी फसल व इंजन को देख कर  बेहद परेशान हैं किशनगढ़ चंद्रपाल पुत्र बलदेव जगन्नाथ हंस राम पुत्र शंकर दुलारे पुत्र मिठाई लखन व बुद्धाराम रामअवतार पुत्र मोती रामसरन पुत्र श्याम बहादुर की खेती है   संजय कुमार बयूरो चीप गोला

महंगाई के विरोध में जअपा ने एसडीएम को दिया ज्ञापन।*

Image
अलीगंज।जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अलीगंज उपजिलाधिकारी एसपी वर्मा को  महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन दिया। सुमित शाक्य ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार में महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी को बढ़ाने में अपनी उपलब्धि गिना रही हैं। जबकि आम जनता न महंगाई से राहत पा रही है और न ही अपराध से। वहीं बेरोजगारी के कारण युवा रोजी-रोटी के लिए परेशान हैं। कहा कि विशेष वर्ग और समुदाय के छात्र-छात्रा आरक्षण के अभाव में उच्च शिक्षा से प्रभावित हैं। लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं है। देश व प्रदेश में हत्या, लूट, छिनैती, दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। महिलाएं न घर में सुरक्षित हैं न छात्राएं स्कूल-कालेज जाते समय। गरीब-मजदूर परिवार के साथ अपराधी घिनौना खेल रच कर उत्पीड़न करते जा रहे हैं और थाना, कोतवाली, चौकी की पुलिस न्याय के नाम पर पीड़ितों को ही फर्जी मुकदमे में फंसा रही है। लगभग 13 वर्ष से जिले में सफाई पद की नियुक्ति लटकी है जिसे पूरा न कर सरकारें बैकलॉग अंतर्गत सीटें भरने की घोषणा कर रही है जो सिर्फ चुनावी स्टंट है। मांग किया कि मह

बीच बाजार में बेखौफ दबंगों ने युवक को मारी गोली हालत गम्भीर प्रयागराज रेफर।*

Image
रिपोर्ट-* सूरज शर्मा ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़। मामला प्रतापगढ़ जिले के पूरे अंती बाजार का है जहां पर बेखौफ दबंगों ने सरेआम युवक को मारी गोली। दिनदहाड़े बीच बाजार में गोली मारकर दबंग हुए फरार युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल से प्रयागराज के लिए डाक्टरों ने किया रेफर। घायल युवक पूरे अंती बाजार में चलाता है इलेक्ट्रॉनिक कि दुकान अचानक बाइक सवार दबंगो ने आते ही गोलियों से बोला हमला।  घायल युवक का नाम काशीराम वर्मा बताया जा रहा है बीती शाम लगभग 7 बजे का पूरा मामला सूचना पर पहुंची अंतू पुलिस जांच में जुटी।

पलिया ब्लाक के मंसूरनगर मोहल्ले के सभी आवागमन के रास्ते किए गए बंद

Image
*पलिया कला खीरी* तहसील रिपोर्टर सतीश शाक्य* पीड़ितों ने खटकाए कई दरवाजे, नहीं मिला न्याय संजीव कुमार मुन्ना ने सैकड़ों की संख्या में पीड़ितों के साथ निकाला जुलूस* एसडीएम साहब न्याय दो के लगे नारे संजीव कुमार मुन्ना के नेतृत्व में पलिया मंडी से पलिया तहसील तक निकाला जाना था जुलूस भारी पुलिस बल ने सीओ ऑफिस के सामने रोका सीओ ऑफिस के सामने सौंपा गया ज्ञापन भारी जनपब को देखते हुए तत्काल तहसीलदार मौके पर पहुंचे जुलूस में 60 फीसदी रही महिलाओं की भागीदारी पलिया तहसीलदार और सीओ ने दिए कार्यवाही के आश्वासन तहसीलदार ने संजीव कुमार मुन्ना के साथ तत्काल किया मौके का  मुआयना अगर किसी के साथ अन्याय हुआ, तो मुन्ना उसके साथ खड़ा होगा : संजीव कुमार मुन्ना मोहल्ले के महिलाओं और पुरुषों के साथ नहीं होने दूंगा अन्याय:  संजीव कुमार मुन्ना

दिल्ली वा एनसीआर में सुबह ६बजे जमाजम बारिश। उम्सभरी गर्मी से निजात

Image
   बरहखंबा रोड नई दिल्ली आज दिल्ली वा एनसीआर में सुबह से लगातार झमझम बारिश हो रही है बहुत से स्थानों पर पानी भर गया है लोगों का रोजमरा के कार्य के निकलना मुस्किल होगया हे। बहुत से लोग अपने ऑफिस  या तो लेट या जा भी नही सके।बारिश रुकने के अभी कोई आसार नहीं हैं।

बरात से लौट रही इनोवा कार पेड़ से टकराई 3 की मौत 4 घायल*

Image
 शान मोहम्मद ब्यूरो चीफ .एटा .उत्तर प्रदेश.* सिढ़पुरा(कासगंज)- थाना सिढ़पुरा के अंतर्गत ग्राम बाजीदपुर पर एटा-गंज रोड बारात से लौट रही इनोवा कार पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें चालक सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई व वर वधु सहित चार लोग गंभीर घायल हो गए थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज के ग्राम नगला भुजपुरा से  होरी लाल के पुत्र विजेंद्र की बारात सिरसौल ग्राम पंचायत के नगला बरी निवासी कुंवर सिंह शाक्य के यहां गई थी शादी की रस्में दिन में निभाई गई शादी होने के बाद होरीलाल अपनी पुत्र वधू  लक्ष्मी की विदाई करा कर वापस गांव नगला भुजपुरा लौट रहे थे उसी समय ग्राम बाजिदपुर के सामने गाड़ी अनियंत्रित होकर जामुन के पेड़ से जा टकराई जिसमें चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई चालक कल्याण सिंह शाक्य पुत्र पोखपाल उम्र करीब 32 साल, होरीलाल पुत्र भगवंत निवासीगण नगला भुजपुरा थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज व प्रवीण पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम खैरपुरा थाना अलीगंज जनपद एटा की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर घायल लक्ष्मी पुत्री कुमर सिंह निवासी नगला बरी थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज विजेंद्र पुत्र

दबंगों ने बनी दीवार व दरवाजा तोड़कर गिराया*

Image
ग्राम सराय रमवापुर*तहसील क्राइम रिपोर्टर विशाल कुमार गोला गोकरण नाथ लखीमपुर खीरी के गोला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय रमुवापुर  पीड़ित शिव कुमार पुत्र ठाकुर प्रसाद जो कि अपनी पक्की दीवार बना रहा था ।इसके पीछे खंडज्जा लगाते हैं कि रास्ता सार्वजनिक है पीड़ित उसी दीवार पर एक दरवाजा व खिड़की रखना चाहता था। जो कि पड़ोस के आलोक कुमार पुत्र शिवराम तथा राहुल वर्मा पुत्र मुन्नालाल, रोहित वर्मा पुत्र मुन्नालाल इन सब लोगों ने मिलकर पहले दीवार गिरा दी तथा भद्दी भद्दी गालियां दी व जान से मारने की धमकी दी जिस कारण पीड़ित बहुत डरे हुए हैं पुलिस ने आकर दीवार का निर्माण करके दीवार बनावा दी गई थी उसके बाद उपर्युक्त दबंगों ने मिलकर के दीवार को गिरा दिया ताकि जब पुलिस की मौजूदगी मे निर्णय हो गया था तो किसके इशारे पर दीवार गिराई गई इस कारण पीड़ित को जान माल का खतरा होने के कारण इस मामले को लेकर अलीगंज चौकी इंचार्ज को एक पीड़ित पक्ष की तरफ से एक प्रार्थना पत्र दिया गया तथा  न्याय के लिए गुहार लगाई है अब योगी सरकार मे पीड़ित को न्याय मिलता है या नही।

नव-निर्वाचित प्रधान की राष्ट्रीय ग्राम स्वराज क़े अंतर्गत मीटिंग का आयोजन*

Image
हम आपको अवगत करा दे. आज जनपद हरदोई क़े ग्राम गौसगंज मे नव-निर्वाचित गौसगंज क़े प्रधान पति *रियाजुलहक़* जी ने आज एक मीटिंग का आयोजन रखा. जिसमे आस-पास से लगभग 25 से ज्यादा प्रधानों ने हिस्सा लिया और इस *राष्ट्रीय ग्राम स्वराज* क़े अंतर्गत अपने-अपने कार्य क्षेत्र मे ज़्यादा से ज़्यादा विकास क़े कार्यों को करवाने का संकल्प किया.. मगर सबसे ज़्यादा चर्चित रहे वर्तमान प्रधान पति *रियाजुलहक़* जिन्होंने अपना कार्यभार सँभालते ही अपने ग्राम मे विकास का कार्य करना आरम्भ कर दिया. इन्होने अपनी ग्राम सभा मे चाहे नाली खंजरा का निर्माण हो चाहे हैंडपम्प रिपेरिंग का कार्य या फिर ग्राम का सौंदर्यकरण या फिर वर्षो से बंद पढ़े नाले की सफाई आदि का कार्य हो अभी हाल ही मे इनके द्वारा कोरोना  का टीकाकरण का कैंप का भी आयोजन किया गया. और आगे दो प्रमुख त्यौहार बकरीद और कॉवर को लेकर इन्होने मुस्लिम समाज क़े लोगो से अपील की आप लोग आने वाले समय क़े त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाये जिससे की हमारे किसी भी हिन्दू भाई को कोई परेशानी ना हो. और हिन्दू समाज क़े लोगो को भी कॉवर शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की अपील की... नव-निर्वाचित प्रधान पति *र

पथरदेवा ब्लॉक पर हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम

Image
 *16 जोड़ी वर वधु ने एक साथ लिए जीवन के सात फेरे खबर उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया  अंतर्गत विकासखंड पथरदेवा से है जहां पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के देखरेख  में आज पथरदेवा ब्लॉक पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें 16 जोड़ी वर वधु ने एक साथ अपना जीवन बिताने का संकल्प के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए वर वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही उनके साथ में पूर्व क्षेत्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र प्रताप राव तरकुलवा मंडल अध्यक्ष भाजपा जीवन पति तिवारी पथरदेवा मंडल अध्यक्ष भाजपा रमेश सिंह पथरदेवा में इस कार्यक्रम को कृषि मंत्री द्वारा संबोधित करते हुए  कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश के योगी सरकार में सामूहिक विवाह का काफी महत्व दिया है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम चल रहा है इसी के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 16 निर्धन कन्याओं की शादी वैदिक मंत्र के बीच संपन्न हुआ शाही ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं आज क

दन्नाहार पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से अपहृत एवं गुमशुदा महिलाओं को किया बरामद

Image
जनपद मैनपुरी के थाना दन्नाहार  पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से अपहृत एवं गुमशुदा महिलाओं को बरामद किया वहाँ पर मौजूद लोगों से थाना दन्नाहार की पुलिस की काफ़ी प्रशंसा की  आपको बताते चलें कि ग्राम ओदान थाना घोरावल जनपद सोनभद्र निवासी मुन्ना पुत्र बिहारी द्वारा थाने में तहरीर दी थी कि टिंकू यादव पुत्र लज्जाराम यादव निवासी सीतापुर थाना दन्नाहार द्वारा उसकी बेटी को कहीं ले जाने व जान से मारने की धमकी दी गयी थी दन्नाहार पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर लड़की और अपहृतकर्ता टिंकू यादव को उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया सोनभद्र की पुलिस को अवगत करा दिया गया दोनों को सोनभद्र की पुलिस को सुपुर्द कर दिया वहीं 7 जुलाई को गुमशुदा हुई महिला को 16 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर दूसरी गुमशुदा महिला भारती पुत्री रामपाल पत्नी सचिन निवासी नेकापुर थाना दन्नाहार को नहर पुल पर अपने बच्चे के साथ बरामद कर लिया महिला ने बताया कि उसके पति से कहा सुनी होने पर अपनी रिस्तेदारी में चली गयी थी अब वह अपने गांव नेकापुर के लिए जा रही है ऑपरेशन तलाश के तहत आवश्यक कार्यवाही कर उसके परिवारिजनों को थाने बुला कर उनके सुपुर्द कर दिया ग
Image
 कोविड-19 के बाद  शनिवार को शुरू हुआ संपूर्ण समाधान दिवस  जनपद श्रावस्ती तहसील जमुनहा संवाददाता ज्ञानेंद्र प्रताप वर्मा इंडिया रिपब्लिक लाइव टीवी चैनल तहसील जमुनहा के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उप जिला अधिकारी जमुनहा परविंदर कुमार ने किया इस मौके पर तहसीलदार जमुनहा नारायण सिंह नायब तहसीलदार जमुनहा अवनीश कुमार खंड विकास अधिकारी जमुना डॉ जितेंद्र नाथ दुबे  ए डी ओ ए जी राम नरेश वर्मा बीआरसी अकबाल अहमद  समाज कल्याण विभाग के अधिकारी बाल विकास विभाग के व वह विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर अनिल कुमार गुप्ता ब्लॉक के संबंधित अधिकारी पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर  अधिकारी राजस्व निरीक्षक क्षेत्र लेखपाल मौके पर मौजूद रहे । उप जिलाधिकारी जमुनहा ने उपस्थित लोगों को बताया कि जो अधिकारी कर्मचारी तहसील दिवस में उपस्थित नहीं होगा तो उसकी उपस्थिति दर्ज नहीं की जाएगी और उसका वेतन रोका जाएगा  बताया कि जो शिकायती पत्र प्राप्त होते हैं   की शिकायती पत्र से संबंधित अधिकारी तत्काल प्रभाव से उसका निस्तारण करें अगर इसमें किसी प्रकार की शिथलतता पाई जाती है तो वह स्वयं जिम्मे

यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Image
 ब्रेकिंग न्यूज दिल्ली यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई  कांवड़ यात्रा की इजाजत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका  सुप्रीम कोर्ट के लिए गए स्वतः संज्ञान पर आज सुनवाई पिछली सुनवाई में सरकारों का क्या रुख है पूछा था। अमित पांडेय,मुख्य सलाहकार संपादक
Image
पंचायत चुनाव में धांधली, महंगाई, भ्रष्टाचार के विरोध में सपाइयों का धरना प्रदर्शन लोकेशन =एटा शान मोहम्मद ब्यूरो चीफ .एटा .उत्तर प्रदेश  अलीगंज। अलीगंज में प्रदेश हाईकमान के निर्देशन में समाजवादी पार्टी का धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ तरह तरह के आरोप लगाए गए। गुरुबार को अलीगंज के जनता डिग्री कालेज में समाज वादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव व रामतीर्थ प्रधान की अगुवाई में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। वही 9 सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार राजेश सिंह को दिया। महंगाई भ्रष्टाचार और पंचायत चुनावों में हुई गड़बड़ी के विरोध में समाजवादी पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया। वरिष्ठ नेताओं ने धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति बनाई। ब्लॉक वार नेताओं को प्रदर्शन का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई थी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का यह धरना प्रदर्शन पहले 11 जुलाई को प्रस्तावित था। लेकिन बाद में इसे 15 जुलाई को कर दिया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश चंद्र उत्तम ने इस संबंध में सपा जिलाध्यक्ष को पहले की दिश

सांवरी उमरेठ भयानक सड़क हादसा

Image
मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा :- सांवरी उमरेठ मार्ग पर भयानक सड़क हादसा मोटरसाइकिल सवार को मारी पिकप mp 41ga 1173 ने मारी जोरदार टक्कर मोटरसाइकिल पर एक युवक और एक युवती सवार दोनो की हालत भयानक गंभीर ग्रामीणो ने एम्बुलेंस और 100डायल को दी सूचना पर अभी नही पहुंची एम्बुलेंस और 100डायल*

योगी सरकार ने कोरोना महामारी में जान गंवाने वालों के वारिसों व परिवारों के लिए विशेष विरासत अभियान शुरू किया है*

Image
कोरोना से जान गंवाने वालों के वारिसों को 'वरासत' अभियान में  हुई शुरुआत. अलीगंज। योगी सरकार ने कोरोना महामारी में जान गंवाने वालों के वारिसों व परिवारों के लिए विशेष विरासत अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि राजस्व विभाग के अधिकारी लाभार्थियों को खतौनी की नकल उपलब्ध कराएं। इसके लिए विधावाओं को कोई आवेदन भी जमा करने की जरूरत नहीं होगी। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने 'वरासत' योजना का विस्तार करने का फैसला किया है, जो ग्रामीण यूपी में लंबित संपत्ति के स्वामित्व के मुद्दों को हल करती है, ताकि उन परिवारों को लाभान्वित किया जा सके जिन्होंने कोविड के सदस्यों को खो दिया था। कोविड से मरने वालों के कानूनी वारिसों को संपत्ति का अधिकार दिलाने में मदद के लिए 13 दिन का विशेष अभियान शुरू किया गया है। योजना का वर्तमान चरण भूमि मालिकों के कानूनी वारिसों या विधवाओं को 'खतौनी' या अधिकारों का रिकॉर्ड प्रदान करेगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा यह अभियान 18 जुलाई तक चलेगा। इसी क्रम में अलीगंज उपजिलाधिकारी एसपी वर्मा व क्षेत्रीय विधायक सत्य पा

जल्दबाजी बनी आफत ओवरटेक करते समय बाइक सबार दम्पति आया ट्रक की चपेट में

Image
  *मैनपुरी:- बाइक सवार दोनों दम्पति गम्भीर रुप से जख्मी /महिला की हालत बेहद नाजुक सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस/घायल दम्पति को पहुँचाया सैफई अस्पताल दोनों युवक व युवती गोकुलपुर के बताये जा रहे हैं निवासी बाइक सवार दम्पति अपनी ससुराल रामनगर (समान कटरा) में अंतिम संस्कार में होने जा रहे थे शामिल  करहल घिरोर मार्ग ग्राम कंचनपुर  की घटना रिपोर्टर मो. आसिफ*

काँग्रेस सेवादल द्वारा शहीद मेजर अमित ठेंगे के बलिदान दिवस पर दी गयी श्रदांजलि*

Image
रिपोर्टर राजू सूर्यवंशी की रिपोर्ट *छिन्दवाड़ा-* जिला काँग्रेस सेवादल कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में काँग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि आज काँग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों द्वारा शहीद मेजर अमित ठेंगे जी के बलिदान दिवस के अवसर पर स्थानीय बस स्टैंड मानसरोवर काम्प्लेक्स के सामने स्थित अमित ठेंगे जी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके द्वारा देश को दिए गए योगदान को याद किया गया और उन्हें श्रदांजलि दी गयी। इस अवसर पर शहीद मेजर अमित ठेंगे जी अमर रहे के उदघोष किये गए। आज के कार्यक्रम में काँग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले,   मिलिंद नाडकर, कमल राय, कमल मदान, राकेश मरकाम, नगर अध्यक्ष दिनेश डेहरिया, लवकेश यादव, जयराम माधवानी, विनोद चौरे, इंजीनियर ईश्वरदीप सिंह, सेवादल प्रशिक्षक संजय पाण्डेय, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष निखिलेश चरण दुबे, महेश गढ़ेवाल, हेमबाबू सिंह, दीपक वाजपेयी, कमलेश वायकर, नारायण यदुवंशी, जगदीश यदुवंशी, अरुण परते, रामनाथ यदुवंशी, महेश नंदवंशी, वजीर भाई, पंचम अमरोदे, दीपक घोरसे, प्रशांत खड़गकार, नाफिश कश्मीरी, रेशमा खान, शबाना यास्मीन खान, रानू सोनी, कल्पना पहाड़े

आपस में दो बाइक टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई*

Image
अलीगंज।अलीगंज में दो बाइको की आपस में जोर दार टक्कर हो गयी जिसमें एक की मौत हो गयी।वही दूसरे बाइक सवार को अलीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज में पड़ाव के निकट दो बाइक आपस में भिड़ गए जिसमे एक व्यकित गम्भीर रूप से घायल हो गया।बताया गया ब्रजकिशोर पुत्र जयसिंह निवासी ग्राम भिखपुरा थाना सिढ़पुरा अपने गांव से अलीगंज किसी कार्य के लिए आया था जो अपनी बाइक पर अकेला था।वही दूसरी बाइक सवार से टक्कर हो गयी टक्कर लगने से 35 वर्षीय ब्रजकिशोर गम्भीर रूप से घायल हो गया घयाल अवस्था में अलीगंज सीएचसी लाया गया हालत गम्भीर होने की दशा में डॉक्टरों ने हायर सेन्टर रेफर कर दिया जिसकी रास्ते में ही मौत हो गयी। वही मृतक के भाई अवध किशोर ने श्याम सुन्दर पुत्र किशुन पाल निवासी हत्सारी अलीगंज ने टक्कर मार दी नामदर्ज तहरीर दी। *शान मोहम्मद ब्यूरो चीफ .एटा. उत्तर प्रदेश.*

मां अन्नपूर्णा के पावन नगरी लसूरडिया मैं गुप्त नवरात्रि में गरबा आरंभ हुआ

Image
  माँ अन्नपूर्णा की पावन नगरी लसूर्डिया ब्राह्मण मे माँ  जगदम्बा का  गरबा प्रारंभ हुआ  गाँव की खुश हाली सुख शांति समृद्धि के लिए गाँव के पटेल  पूर्व सरपंच श्री रमेश  जी व्यास   दीपक व्यास,  शिवम व्यास , शुभम पंचोली ने पूजा अर्चना की समस्त भक्त गण ग्राम वासी  उपस्थित रहे!! देवास लसूरडिया शुभम पंचोली 

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक कर बीएलओ दिए दिशा निर्देश*

Image
*अलीगंज।* अलीगंज क्षेत्र के नवीन तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी अलीगंज ने समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को बुलाकर की बैठक। बैठक में आगामी  विधानसभा  चुनाव  की   तैयारियों   को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उप जिला अधिकारी एसपी सिंह वर्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर बैठक की। जिसमें विधानसभा 103 अलीगंज के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को बुलाकर मीटिंग की गई। जिसमें मुख्य रुप से उनको मतदाता सूची तैयार करने के लिए कहा गया और आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मतदाता सूची में पात्र व्यक्तियों का नाम जोड़ने और जिन व्यक्तियों की शादी हो गई है या मृत्यु हो गई है उनके नाम सूची से काटने तथा नाम संशोधन के बारे में दिशा निर्देश दिए गए। जिन बूथों में 18 से 19 वर्ष के उम्र के पुरुष व महिलाओ के पिछले पुन: निरीक्षण में कोई भी परिवर्तन फार्म प्राप्त नहीं हुआ है। तथा सभी बीएलओ को समझा कर के कहा कि 3 दिन के अंदर उन पात्र व्यक्तियों के फार्म जमा कराए जाएं। इस बैठक में आनंद कुमार द्विवेदी खंड शिक्षा अधिकारी, राजेश कुमार तहसीलदार, रजिस्ट्रार कानूनगो मान्यवर सिंह और समस्त बीएलओ उपस्थित रहे। *