शराब तस्करो को सोहगरा में शराब सहित पुलिस ने पकड़ा*
सोहगरा में
यूपी से बिहार में तस्करी बन्द होने का नाम नही ले रही। यूपी और बिहार के किसी न किसी चेक पोस्ट पर तस्करी होती रही है। बिहार में कहने को शराबबंदी है पर बिहार में तस्करों का नेटवर्क इस तरह फैला हुआ है कि हर जगह शराब उपलब्ध कराते हैं। इसी क्रम में रविवार को सुबह पल्सर सवार दो युवक जब शराब लेकर बिहार में प्रवेश किए तो बिहार के गुठनी पुलिस के सहयोग से सोहगरा में पकड़ लिया गये। इन शराब तस्करो को चनेकी में ही पकड़ लिए गए होते लेकिन वहां पुलिस सक्रिय नहीं थी। गुठनी पुलिस के हत्थे चढ़े युवक के पास से कुल 181 शीशी मिली। जिसमे 140 शीशी फ्रूटी और 41 बोतल वियर थी। इस संबंध में गुठनी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान आनंद विक्रम सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह व सिद्धांत सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी सलेमपुर के रूप में हुई इनके पास से यूपी 52 ए आर 90 का 15 नंबर की एक बाइक भी बरामद हुई है वाहन और शराब चीज कर लिए गए हैं दोनों को जेल भेज दिया गया।
सलेमपुर से दिलीप सिंह
Comments
Post a Comment