काँग्रेस सेवादल द्वारा शहीद मेजर अमित ठेंगे के बलिदान दिवस पर दी गयी श्रदांजलि*

रिपोर्टर राजू सूर्यवंशी की रिपोर्ट


*छिन्दवाड़ा-* जिला काँग्रेस सेवादल कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में काँग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि आज काँग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों द्वारा शहीद मेजर अमित ठेंगे जी के बलिदान दिवस के अवसर पर स्थानीय बस स्टैंड मानसरोवर काम्प्लेक्स के सामने स्थित अमित ठेंगे जी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके द्वारा देश को दिए गए योगदान को याद किया गया और उन्हें श्रदांजलि दी गयी। इस अवसर पर शहीद मेजर अमित ठेंगे जी अमर रहे के उदघोष किये गए। आज के कार्यक्रम में काँग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले,   मिलिंद नाडकर, कमल राय, कमल मदान, राकेश मरकाम, नगर अध्यक्ष दिनेश डेहरिया, लवकेश यादव, जयराम माधवानी, विनोद चौरे, इंजीनियर ईश्वरदीप सिंह, सेवादल प्रशिक्षक संजय पाण्डेय, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष निखिलेश चरण दुबे, महेश गढ़ेवाल, हेमबाबू सिंह, दीपक वाजपेयी, कमलेश वायकर, नारायण यदुवंशी, जगदीश यदुवंशी, अरुण परते, रामनाथ यदुवंशी, महेश नंदवंशी, वजीर भाई, पंचम अमरोदे, दीपक घोरसे, प्रशांत खड़गकार, नाफिश कश्मीरी, रेशमा खान, शबाना यास्मीन खान, रानू सोनी, कल्पना पहाड़े सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog