आपस में दो बाइक टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई*


अलीगंज।अलीगंज में दो बाइको की आपस में जोर दार टक्कर हो गयी जिसमें एक की मौत हो गयी।वही दूसरे बाइक सवार को अलीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज में पड़ाव के निकट दो बाइक आपस में भिड़ गए जिसमे एक व्यकित गम्भीर रूप से घायल हो गया।बताया गया ब्रजकिशोर पुत्र जयसिंह निवासी ग्राम भिखपुरा थाना सिढ़पुरा अपने गांव से अलीगंज किसी कार्य के लिए आया था जो अपनी बाइक पर अकेला था।वही दूसरी बाइक सवार से टक्कर हो गयी टक्कर लगने से 35 वर्षीय ब्रजकिशोर गम्भीर रूप से घायल हो गया घयाल अवस्था में अलीगंज सीएचसी लाया गया हालत गम्भीर होने की दशा में डॉक्टरों ने हायर सेन्टर रेफर कर दिया जिसकी रास्ते में ही मौत हो गयी। वही मृतक के भाई अवध किशोर ने श्याम सुन्दर पुत्र किशुन पाल निवासी हत्सारी अलीगंज ने टक्कर मार दी नामदर्ज तहरीर दी।


*शान मोहम्मद ब्यूरो चीफ .एटा. उत्तर प्रदेश.*

Comments

Popular posts from this blog