दन्नाहार पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से अपहृत एवं गुमशुदा महिलाओं को किया बरामद



जनपद मैनपुरी के थाना दन्नाहार  पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से अपहृत एवं गुमशुदा महिलाओं को बरामद किया वहाँ पर मौजूद लोगों से थाना दन्नाहार की पुलिस की काफ़ी प्रशंसा की 

आपको बताते चलें कि ग्राम ओदान थाना घोरावल जनपद सोनभद्र निवासी मुन्ना पुत्र बिहारी द्वारा थाने में तहरीर दी थी कि टिंकू यादव पुत्र लज्जाराम यादव निवासी सीतापुर थाना दन्नाहार द्वारा उसकी बेटी को कहीं ले जाने व जान से मारने की धमकी दी गयी थी दन्नाहार पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर लड़की और अपहृतकर्ता टिंकू यादव को उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया सोनभद्र की पुलिस को अवगत करा दिया गया दोनों को सोनभद्र की पुलिस को सुपुर्द कर दिया

वहीं 7 जुलाई को गुमशुदा हुई महिला को 16 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर दूसरी गुमशुदा महिला भारती पुत्री रामपाल पत्नी सचिन निवासी नेकापुर थाना दन्नाहार को नहर पुल पर अपने बच्चे के साथ बरामद कर लिया महिला ने बताया कि उसके पति से कहा सुनी होने पर अपनी रिस्तेदारी में चली गयी थी अब वह अपने गांव नेकापुर के लिए जा रही है ऑपरेशन तलाश के तहत आवश्यक कार्यवाही कर उसके परिवारिजनों को थाने बुला कर उनके सुपुर्द कर दिया गया रिपोर्टर शिव कुमार दन्नाहार / मैनपुरी*

Comments

Popular posts from this blog