नव-निर्वाचित प्रधान की राष्ट्रीय ग्राम स्वराज क़े अंतर्गत मीटिंग का आयोजन*




हम आपको अवगत करा दे. आज जनपद हरदोई क़े ग्राम गौसगंज मे नव-निर्वाचित गौसगंज क़े प्रधान पति *रियाजुलहक़* जी ने आज एक मीटिंग का आयोजन रखा.

जिसमे आस-पास से लगभग 25 से ज्यादा प्रधानों ने हिस्सा लिया और इस *राष्ट्रीय ग्राम स्वराज* क़े अंतर्गत अपने-अपने कार्य क्षेत्र मे ज़्यादा से ज़्यादा विकास क़े कार्यों को करवाने का संकल्प किया..

मगर सबसे ज़्यादा चर्चित रहे वर्तमान प्रधान पति *रियाजुलहक़* जिन्होंने अपना कार्यभार सँभालते ही अपने ग्राम मे विकास का कार्य करना आरम्भ कर दिया.

इन्होने अपनी ग्राम सभा मे चाहे नाली खंजरा का निर्माण हो चाहे हैंडपम्प रिपेरिंग का कार्य या फिर ग्राम का सौंदर्यकरण या फिर वर्षो से बंद पढ़े नाले की सफाई आदि का कार्य हो अभी हाल ही मे इनके द्वारा कोरोना  का टीकाकरण का कैंप का भी आयोजन किया गया.

और आगे दो प्रमुख त्यौहार बकरीद और कॉवर को लेकर इन्होने मुस्लिम समाज क़े लोगो से अपील की आप लोग आने वाले समय क़े त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाये जिससे की हमारे किसी भी हिन्दू भाई को कोई परेशानी ना हो.

और हिन्दू समाज क़े लोगो को भी कॉवर शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की अपील की...

नव-निर्वाचित प्रधान पति *रियाजुलहक़* सिर्फ मुस्लिम समाज मे ही नहीं वल्कि हिन्दू समाज क़े लोग भी इनको अपना मानते हैँ.

अभी हाल ही मे इन्होने सब्ज़ी मंडी मे शौचालय का निर्माण भी करवाया और लगातार अपने ग्राम मे विकास क़े कार्य को करा रहे हैँ

हरदोई/गौसगंज, रिपोर्टर:- शहनवाज़ अंसारी तहसील हेड संडीला

Comments

Popular posts from this blog