पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा थाना भीरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया*

जनपद लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर





पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा थाना भीरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मालखाना, मेस, बैरक, थाने की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया तथा जरुरी व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में अपराध रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, एनसीआर रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर आदि महत्वपूर्ण रजिस्टर्स/अभिलेखों का अवलोकन कर थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों के विषय में पूछताछ की गई तथा समस्त रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।

 मालखाना के निरीक्षण के दौरान विभिन्न मुकदमों से संबंधित माल मुकदमाती के सुरक्षित एवं व्यवस्थित रख रखाव के संबंध में निर्देश दिए गए। शस्त्रों की नियमित साफ सफाई करने के संबंध में भी निर्देश दिए गये। थाने पर दाखिल विभिन्न मुकदमों से संबंधित वाहनों व अन्य माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये।

महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर रजिस्टर में दर्ज प्राप्त शिकायतों के आवेदकों/आवेदिकाओं से मोबाइल द्वारा बात करके फीडबैक लिया गया। महिलाओं /बालिकाओं से संबंधित अपराधों में की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण एवं संबंधित अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। 03 माह से अधिक लम्बित विवेचनाओं को गुण-दोष के आधार पर त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

जनपद लखीमपुर खीरी से इंडिया रिपब्लिक  के लिए लखनऊ मंडल सर्किल ब्यूरो निरवेन्द्र कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog