जंगली हाथियों ने किया तहस-नहस

खबर जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लॉक बांकेगंज ग्राम पंचायत पहाड़ नगर की है



जहां जंगल से सटे हुए किसानों की खेती है किसानों कि अपने फसल में सिंचाई के लिए इंजन लगाए हुए थे व जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए मड़िया बना रखे हैं  बीती रात लगभग 20 से 25 हथिया खेती व इंजन को लोट पोट कर तहस-नहस कर दिया जहां पहुंचे ग्राम प्रधान विनोद भारती जी व बब्लू पुत्र महादेव ने किसानों से मिले और उनकी समस्या सुनी प्रधान जी के अलावा वा किसानों के अलावा वहां कोई भी अन्य अधिकारी नहीं पहुंचा जो के किसान अपनी फसल व इंजन को देख कर  बेहद परेशान हैं किशनगढ़ चंद्रपाल पुत्र बलदेव जगन्नाथ हंस राम पुत्र शंकर दुलारे पुत्र मिठाई लखन व बुद्धाराम रामअवतार पुत्र मोती रामसरन पुत्र श्याम बहादुर की खेती है 

 संजय कुमार बयूरो चीप गोला

Comments

Popular posts from this blog