जल्दबाजी बनी आफत ओवरटेक करते समय बाइक सबार दम्पति आया ट्रक की चपेट में
*मैनपुरी:- बाइक सवार दोनों दम्पति गम्भीर रुप से जख्मी /महिला की हालत बेहद नाजुक
सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस/घायल दम्पति को पहुँचाया सैफई अस्पताल
दोनों युवक व युवती गोकुलपुर के बताये जा रहे हैं निवासी
बाइक सवार दम्पति अपनी ससुराल रामनगर (समान कटरा) में अंतिम संस्कार में होने जा रहे थे शामिल
करहल घिरोर मार्ग ग्राम कंचनपुर की घटना
रिपोर्टर मो. आसिफ*
Comments
Post a Comment