पलिया ब्लाक के मंसूरनगर मोहल्ले के सभी आवागमन के रास्ते किए गए बंद
*पलिया कला खीरी* तहसील रिपोर्टर सतीश शाक्य*
पीड़ितों ने खटकाए कई दरवाजे, नहीं मिला न्याय
संजीव कुमार मुन्ना ने सैकड़ों की संख्या में पीड़ितों के साथ निकाला जुलूस*
एसडीएम साहब न्याय दो के लगे नारे
संजीव कुमार मुन्ना के नेतृत्व में पलिया मंडी से पलिया तहसील तक निकाला जाना था जुलूस
भारी पुलिस बल ने सीओ ऑफिस के सामने रोका
सीओ ऑफिस के सामने सौंपा गया ज्ञापन
भारी जनपब को देखते हुए तत्काल तहसीलदार मौके पर पहुंचे
जुलूस में 60 फीसदी रही महिलाओं की भागीदारी
पलिया तहसीलदार और सीओ ने दिए कार्यवाही के आश्वासन
तहसीलदार ने संजीव कुमार मुन्ना के साथ तत्काल किया मौके का मुआयना
अगर किसी के साथ अन्याय हुआ, तो मुन्ना उसके साथ खड़ा होगा : संजीव कुमार मुन्ना
मोहल्ले के महिलाओं और पुरुषों के साथ नहीं होने दूंगा अन्याय: संजीव कुमार मुन्ना
Comments
Post a Comment