अज्ञात वाहन ने मारी  टक्कर बाइक सवार युवक की मौत

लोकेशन विकास खंड बावन जगदीशपुर

संवाददाता नागेन्द्र कुमार मीडिया प्रभारी


खबर विस्तार से अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई मरने वाले युवक का नाम लड्डू पिता का नाम मेवाराम है युवक वड़ौरा का रहने वाला बताया जा रहा हैं मरने वाला व्यक्ति मछली व्यापारी था जोकि अपनी बाइक पर मछली लाद कर बाज़ार में बेचता था जिस समय ऐक्सिडेंट हुआ युवक हेलमेट भी नहीं पहन रखा था बाइक सवार का सिर गाड़ी के पिछले टायर के नीचे आ गया जिस कारण उस की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने पंच नामा भर कर पोस्ट मातम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया


Comments

Popular posts from this blog