आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक कर बीएलओ दिए दिशा निर्देश*
*अलीगंज।* अलीगंज क्षेत्र के नवीन तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी अलीगंज ने समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को बुलाकर की बैठक। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उप जिला अधिकारी एसपी सिंह वर्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर बैठक की। जिसमें विधानसभा 103 अलीगंज के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को बुलाकर मीटिंग की गई। जिसमें मुख्य रुप से उनको मतदाता सूची तैयार करने के लिए कहा गया और आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मतदाता सूची में पात्र व्यक्तियों का नाम जोड़ने और जिन व्यक्तियों की शादी हो गई है या मृत्यु हो गई है उनके नाम सूची से काटने तथा नाम संशोधन के बारे में दिशा निर्देश दिए गए। जिन बूथों में 18 से 19 वर्ष के उम्र के पुरुष व महिलाओ के पिछले पुन: निरीक्षण में कोई भी परिवर्तन फार्म प्राप्त नहीं हुआ है। तथा सभी बीएलओ को समझा कर के कहा कि 3 दिन के अंदर उन पात्र व्यक्तियों के फार्म जमा कराए जाएं। इस बैठक में आनंद कुमार द्विवेदी खंड शिक्षा अधिकारी, राजेश कुमार तहसीलदार, रजिस्ट्रार कानूनगो मान्यवर सिंह और समस्त बीएलओ उपस्थित रहे।
*शान मोहम्मद ब्यूरो चीफ.एटा .उत्तर प्रदेश.*
Comments
Post a Comment