महंगाई के विरोध में जअपा ने एसडीएम को दिया ज्ञापन।*


अलीगंज।जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अलीगंज उपजिलाधिकारी एसपी वर्मा को  महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन दिया। सुमित शाक्य ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार में महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी को बढ़ाने में अपनी उपलब्धि गिना रही हैं। जबकि आम जनता न महंगाई से राहत पा रही है और न ही अपराध से। वहीं बेरोजगारी के कारण युवा रोजी-रोटी के लिए परेशान हैं। कहा कि विशेष वर्ग और समुदाय के छात्र-छात्रा आरक्षण के अभाव में उच्च शिक्षा से प्रभावित हैं। लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं है। देश व प्रदेश में हत्या, लूट, छिनैती, दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। महिलाएं न घर में सुरक्षित हैं न छात्राएं स्कूल-कालेज जाते समय। गरीब-मजदूर परिवार के साथ अपराधी घिनौना खेल रच कर उत्पीड़न करते जा रहे हैं और थाना, कोतवाली, चौकी की पुलिस न्याय के नाम पर पीड़ितों को ही फर्जी मुकदमे में फंसा रही है। लगभग 13 वर्ष से जिले में सफाई पद की नियुक्ति लटकी है जिसे पूरा न कर सरकारें बैकलॉग अंतर्गत सीटें भरने की घोषणा कर रही है जो सिर्फ चुनावी स्टंट है। मांग किया कि महंगाई वापस लेकर कानून का राज स्थापित किया जाए, किसानों का बकाया गन्ना मूल्य तत्काल भुगतान किया जाए। ज्ञापन देने बालो में  प्रेम सिंह शाक्य,मुकेश शाक्य,दुर्विजय सिंह ,नेहा श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद थे।


*शान मोहम्मद ब्यूरो चीफ. एटा. उत्तर प्रदेश.*

Comments

Popular posts from this blog