Posts

Showing posts from June, 2022

मुख्यमंत्री ने नीट टॉपर खुशी मेघानी को डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए 5 लाख रूपए स्वीकृत किए जाने के घोषणा की*

Image
लोकेशन रायपुर छत्तीसगढ़, मनीष सिंह स्टेट हेड   मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नई लेदरी में विभिन्न समाज एवं संगठनों के पदाधिकारी सहित जनसामाजन्य से भेंट-मुलाकात के दौरान मेडिकल की छात्रा खुशी मेघानी को अध्ययन के लिए शासन की ओर से पांच रूपए स्वीकृत किए जाने की घोषणा की। खुशी मेघानी आज मुख्यमंत्री से नई लेदरी में मुलाकात के दौरान बताया कि वह एम्स भोपाल में अध्ययनरत है। नीट में उन्होंने सेकण्ड रेंक हासिल की है, जिसके चलते एम्स भोपाल में मेडिकल शिक्षा के लिए एडमिशन मिला है। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण कॉलेज की फीस और पढ़ाई प्रति वर्ष एक लाख रूपए का खर्च वहन करने में दिक्कत आ रही है। मुख्यमंत्री ने खुशी मेघानी की पढ़ाई के लिए मौके पर ही पांच लाख रूपए स्वीकृत किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की इस संवेदनशीलता पर खुशी मेघानी और उनके पालकों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

मौसम हुआ सुहाना झूम के बरसे बादल

Image
 विजय सोनी जबलपुर मौसम हुआ सुहाना झूम के बरसे बादल आज जबलपुर शहर में मौसम विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार बादल छाए और शाम 4/30 बजे अंधेरा छाने लगा और बिजली चमकने के गड़गड़ाहट के साथ बहुत तेज बारिश शुरु हो गई। वही तेज हवा के कारण लाइट भी बंद हो गई। लगभग दो घंटे बरसने के बाद हवा में ठंडक घुल गई। स्कूल छुटने लगा और बच्चों ने बारिश से भीगते हुए घर की तरफ़ चल पड़े।

आकाशीय बिजली से एक यूवक और गाय की हुई मौत*

लोकेशन- कोठी मौहार, रिपोर्टर- शैलेन्द्र सिंह घटना सतना जिले के कोठी थानांतर्गत मौहार की है। बीती रात तेज आंधी गरज लपक के साथ बारिश भी तेज हो रही थी मृतक यूवक मोतीलाल कोरी पिता ननुहा कोरी उम्र 35 वर्ष अपने घर में बीबी बच्चों सहित था। मृतक की पत्नी के कथनानुसार हम सभी रात का खाना खा कर सोने की तैयारी में थे उसी समय घर लपक के साथ बारिश होने लगी जहां सोना था वहीं पानी टपकने लगा जिस पर मृतक घर के अंदर से ही एक लकड़ी के माध्यम से छप्पर के कपड़ों को घर के अंदर से ही बनाने लगा वहीं पर मृतक की पत्नी भी खड़ी थी कि अचानक जोर का धक्का लगा और मृतक वहीं पर गिर पड़ा और मृतक की पत्नी भी गिर गई मृतक की पत्नी तो बच गई लेकिन मोतीलाल कोरी की वहीं पर मृत्यु हो गई मृतक के घर से कुछ दूर पर एक पेड़ के नीचे गाय बंधी थी सुबह जब देखा गया तो गाय भी मृत पड़ी थी। मृतक के घर में पास देखा गया तो एक लकड़ी की बल्ली जिसमें बिजली की तार लगी थी वह कई टुकड़ों में टूटी हुई थी देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि आकाशीय बिजली इसी लकड़ी के बल्ली में गिरी हालांकि लाइट कल साम से ही नहीं थी लेकिन उसी पोल से मृतक के घर में लाइट की तार

पुलिस एक सेवा है और जनता को सेवा देना हमारा पहला कर्तव्य... सोमेन वर्मा*

Image
शासन द्वारा घोषित लक्ष्य प्राथमिकता पर* सुल्तानपुर।  जनपद में बीते वर्षों में लूट की घटनाओ में हत्या होना गंभीर बात है । थोड़े रुपए के लिए जान ले लेना गंभीर आर्थिक स्थिति की ओर इशारा करता है । कमिश्नरेट प्रणाली से उलट यहां जमीनी विवादों के हल के लिए मजिस्ट्रेट पावर नहीं है औरथाना व तहसील दिवस में भी पुलिस के साथ प्रशासन का योग है । जमीनी विवादों में पुलिस और प्रशासन के अधिकार सीमित है न्यायालय में ही सारी शक्तियां निहित है । फिर भी किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा । मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिए गए 100 दिन के लक्ष्य को प्राथमिकता पर अनुपालन कराया जाएगा । पत्रकारों के साथ व सहयोग से सामाजिक गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा । उक्त बातें नवागत पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने पत्रकारों के साथ भेंटवार्ता में कहीं । सन 2012 बैच के आईपीएस श्री वर्मा पश्चिम बंगाल के मूल निवासी हैं । उनकी शिक्षा दीक्षा आसाम में हुई है । उन्होंने एनआईटी आसाम से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है । आईपीएस बनने से पहले वह भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में भर्ती होकर मिनिस्ट्री आफ पावर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं । लखनऊ कमिश्नरेट

पति की मौत के बाद ससुराल से निकाली जा रही पत्नी, डीएम से न्याय मांगने पहुंची 6 बच्चों की मां

Image
 पति की मौत के बाद ससुराल से निकाली जा रही पत्नी, डीएम से न्याय मांगने पहुंची 6 बच्चों की मां हरमीत मिश्रा "तेजस"*ब्यूरोचीफ सुल्तानपुर/अमेठी सुल्तानपुर : हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी का ससुराल में रहना दुश्वारियां भरा हो गया है। 6 बच्चों की मां ने जिलाधिकारी के जनता दर्शन में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता बोली मेरे पति के घर में रहने के लिए मेरी मदद की जाए। ससुराली जन जान के दुश्मन हो गए हैं। भारतीय सवर्ण संघ पीड़िता की मदद के लिए आगे आया है। मामला जयसिंहपुर थानाक्षेत्र के नुमाऐं गांव से जुड़ा हुआ है। अजय प्रकाश पांडे के निधन के बाद उनकी पत्नी सरोज पांडे का जीवन दुश्वारियां भरा हो गया है। उनके बच्चों को ससुराली जनों तरह-तरह से प्रताड़ित करते हैं । आरोप है कि ससुराली जन उन्हें घर से निकाल कर पूरी संपत्ति पर कब्जा कर लेना चाहते हैं। सरोज पांडे ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को बताया कि उनकी पांच बेटियां और एक छोटा बेटा है। बच्चों से अमानवीय ढंग से काम कराया जाता है। मेरे बच्चे मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। भारतीय सवर्ण संघ के प्रदेश संरक्षक बब्बन सिंह भी पदाधिकारियों

सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण पर प्रशासन का चला का बुलडोजर, प्रशासनिक अधिकारियों ने ढहाया अवैध कब्जा

 नाम अमजद हुसैन, लोकेशन बड़ेपुरवाजि ला ब्यूरो महाराजगंज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासन द्वारा सरकारी जमीन और सड़क पर अतिक्रमण हटाने का सिलसिला लगातार जारी है।  इसी कड़ी में निचलौल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बढाई पुरवा में सड़क की भूमि पर मकानों का निर्माण कर अवैध रूप से किए गए कब्जे को प्रशासन द्वारा बुलडोजर के माध्यम से ढहा दिया गया है।  निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम बढ़ईपुरवा में गाटा संख्या 324 में 214 हे. में सड़क की भूमि में अवैध मकान का निर्माण करके अतिक्रमण किया गया था।  जिसकी शिकायत पर तहसीलदार निचलौल, नायब तहसीलदार निचलौल थाना अध्यक्ष निचलौल ने पुलिस बल के साथ जेसीबी की मदद से सभी नजर अभियान चलाया जा रहा है।

नता के हित में बड़ा फैसला, अब मोतीपुर अस्पताल में शिफ्ट होगी इमरजेंसी

Image
 लखीमपुर ब्रेकिंग इंडिया रिपब्लिक से आमिर खान की खास खबरज नता के हित में बड़ा फैसला, अब मोतीपुर अस्पताल में शिफ्ट होगी इमरजेंसी °अब तक इमरजेंसी न होने से बेकार पड़े थे संसाधन •200 बेड के अस्पताल का अब पूरा होंगा संचालन •लखीमपुर में अब तक दस बेड की चल रही थी इमरजेंसी •लखीमपुर के दवा कारोबारी इस फैसले से परेशान, जनता खुश •जनता को अब एक छत के नीचे मिलेंगी सुविधाएं

अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन

Image
लोकेशन जिला मुख्यालय  भारत सरकार द्वारा लाएअग्निपथ योजना जो नौजवानों, सैनिकों एवं देश हित में नहीं है योजना को वापस लेने हेतु*  दिनांक 27जून को *जिला मुख्यायलय पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होना है। जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों के *प्रत्याशी गणों, जिला पदाधिकारियों, ब्लाक पदाधिकारियों,सभी फ्रंटल संगठनो , वरिष्ठ कांग्रेस नेता गणों, पूर्व अध्यक्ष गणों* सभी से निवेदन है कि *मा. सोनिया गांधी जी, मा.राहुल गांधी जी, मा.प्रियंका गांधी जी* ने इस लड़ाई की आगाज देश की राजधानी दिल्ली से शुरू कर दिया है इस लड़ाई को कांग्रेस पार्टी जब तक अग्नि पथ योजना को सरकार वापस नहीं कर लेती संघर्ष सड़कों पर गांधी वादी तरीके से जारी रहेगा। अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शरद सिंह जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी अमजद हुसैन  क्राइम ब्यूरो महाराजगंज

देश – यूपी में कल ड्राई डे, बंद रहेंगी शराब व बीयर की दुकानें; सरकार ने जारी किया आदेश

Image
दे श – यूपी में कल ड्राई डे, बंद रहेंगी शराब व बीयर की दुकानें; सरकार ने जारी किया आदेश शराब, बीयर के शौकीनों के लिए उत्तर प्रदेश के बड़ी खबर आ रही है। कल यानि 26 जून (रविवार) को प्रदेश में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक शराब, बीयर व भांग की सभी लाइसेंसी दुकानें बंद रहेंगी। इस बारे में अपर आबकारी आयुक्त हरिशचन्द्र ने शनिवार को आदेश जारी किया है। सभी जिला आबकारी अधिकारियों के लिए जारी इस आदेश में कहा गया है कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और इसके अवैध व्यापार के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर रविवार को सुबह से शाम तक शराब, बीयर व भांग की दुकानों को बंद रखते हुए ‘ड्राई डे’ मनाने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि 26 जून को नशीली दवा तथा मादक पदार्थ के दुरुपयोग के खिलाफ अंतररराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश में पहली बार 26 जून को ड्राई डे घोषित किया गया है। युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन पर भी अंकुश लगाने की तैयारी में योगी सरकार है। 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य लोगों को नशीली दवाओं के ह

रामकथा के तृतीय दिवस पर राजा उत्तानपाद व ध्रुव का प्रसंग सुनकर आनंदित हुए क्षेत्रवासी*

Image
सरयू तट के किनारे चुरईपुरवा में चल रही संगीतमय श्री रामकथा इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ जिला क्राइम रिपोर्टर कृष्णा पाण्डेय महसी बहराइच ।बहराइच जनपद के तहसील महसी क्षेत्र ग्राम सभा पचदेवरी के मजरा चुरईपुरवा में चल रही संगीतमय श्री राम कथा के तृतीय दिवस पर सैकड़ों की संख्या में भक्तों का जमावड़ा रहा । कार्यक्रम आयोजक अशोक कुमार शुक्ला प्रधानाचार्य बिंदेश्वरी स्मारक इंटर कॉलेज राजी चौराहा व समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से श्री राम कथा का आयोजन किया गया जिसमें अवधपुरी धाम अयोध्या से आए पंडित उत्तम दास जी महाराज के मुखारविंद से श्रोताओं को राम कथा का रसपान कराया जा रहा है साथ ही आचार्य गंगाधर तिवारी, सहयोगी आचार्य मनीष मिश्रा,राकेश तिवारी , आनन्द तिवारी सहित आचार्यगण द्वारा विधि पूर्वक पूजन संपन्न कराया जाता है जिसको सुनने के लिए दूरदराज से आए पंडित मनोज अवस्थी प्रदेश मीडिया प्रभारी परशुराम सेना प्रकोष्ठ , पंडित स्नेह शुक्ला मंडल मीडिया प्रभारी देवीपाटन मंडल जन युवा शक्ति संगठन भारत , जिला सचिव आनंद सागर मिश्रा, जिला अध्यक्ष बहराइच भोलू तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

हर किसान की एक ही जुबानP1899 मक्के का सुलतान

Image
 लोकेशन, ब्लाक बेबर जिला मैनपुरी, संवाददाता, बीनेश यादव आज ग्राम पंचायत नगला डांडा में पायोनियर बीज कम्पनी की तरफ से किसानों को सम्बोधित किया गया है ग्राम नगला डांडा में कृसक गोष्ठी में मक्के की उच्च पैदावार के बारे में जानकारी दी साथ ही गोस्ठी में आए हुएं उच्च पैदावार लेने बाले किसानों को कोरटेवा एग्री साइस सीडस प्रा,  लि,(पायोनियर बीज संमानित पत्र )देकर संमानित किया है बुधवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगला डांडा में कोरटेवा एग्री साइस सीडस प्रा लि(पायोनियर बीज कम्पनी) द्वारा कृसक गोष्ठी का आयोजन किया गया है इसमें कम्पनी के लोगों ने बसंत कालीन मक्का जिसमें P1899की उच्च पैदावार लेने बाले किसान उदय बीर अनिल कुमार देवेन्द्र सिंह रामसिंह अनारसिह नेत्रपाल सिंह पप्पू यादव आदि किसानों को आम के पौधे ब  सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया कम्पनी के मार्केटिंग ,प्रमोद शर्मा ने बताया कि कम्पनी किसानों को उच्च क्वालिटी के बीज देती रहेगी इस अवसर पर कोरटेवा एग्री साइस सीडस प्रा लि (पायोनियर बीज कम्पनी) के जोनल हैड जितेन्द्र जोशी जी मार्केटिंग हैड प्रमोद शर्मा जी योगेश कुमार, ब्रीडर कमल पांडे, बासुकीनाथ,

जिलाधिकारी द्वारा जनता दर्शन में जन समस्याओं का किया गया निस्तारण।*

Image
सुलतानपुर 23 जून/ शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  जनता दर्शन में आये जन सामान्य की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।     जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।             इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) मनोज कुमार पाण्डेय व मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन सहित जनता दर्शन में आये जन सामान्य  उपस्थित रहे।  ------------------------------------------------------------------------ जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

डभौरा नगर परिषद में भाजपा ने शिखा सिंह को अपना पार्षद किया घोषित

Image
 डभौरा नगर परिषद में भाजपा ने शिखा सिंह को अपना पार्षद घोषित किया है, जहां बड़े उल्लास के साथ चार नमबर मतदाता भाई बहन बुजुर्ग महिला एवं युवा साथी आम जनों बड़े धूमधाम बाजे गाजे के साथ भाजपा जिंदाबाद के गगन भेदी नारे के भाजपा समर्पित उमिदवार पार्षद  के नामकन दखिल किया डभौरा नगर परिषद में जहां चुनावी माहौल पूरी चरम पर है हर एक पार्टी अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और मतदाताओं को बीच जाकर बोट रूपी आशीर्वाद मांग रहे हैं वही भाजपा की तरफ से सबसे प्रबल अध्यक्ष दावेदार शिखा सिंह धीरेंद्र जीत रेस में सबसे आगे है चुनाव प्रचार करना हो या मतदाताओं की मदद करना हो या पानी संबंधित कोई समस्या हो सब में शिखा सिंह धीरेंद्र आगे रहते हैं और सभी की मदद करते हैं सबका साथ सबका विकास भाजपा के विचारधारा के साथ काम करते हैं वही चार नंबर वार्ड में सबसे बराबर मिलते रहते हैं और समय-समय पर सब की मदद भी करते हैं जहां चुनावी माहौल है ऐसे में सीधे तौर पर बीजेपी को चार नंबर वार्ड से जीत पक्की मानी जाती है वहीं भाजपा प्रत्याशी नगर परिषद पार्षद शिखा सिंह धीरेंद्र ने सभी मतदाता भाइयों एवं बहनों

वैष्णवी सिंह ने हाई स्कूल में 90 प्रतिशत नंबर लाकर माता पिता व विद्यालय का किया नाम रोशन

Image
 वैष्णवी सिंह ने हाई स्कूल में 90 प्रतिशत नंबर लाकर माता पिता व विद्यालय का किया नाम रोशन लोकेशन, तत्त्योरा हरदोई, संवाददाता नागेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ माध्यमिक विद्यालय परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में हाई स्कूल परीक्षा में छात्राओं का खासा दबदबा रहा अच्छे अंक पाकर छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया शहर के श्री बेनी माधव विद्यापीठ बालिका इंटर कालेज की हाई स्कूल की छात्रा वैष्णवी सिंह ने 90 प्रतिशत अंक पाकर कॉलेज सहित माता पिता का मान बढ़ाया उसकी इस कामयाबी से माता पिता व गुरुजनों ने उसे बधाई दी मेधावी वैष्णवी सिंह को कॉलेज की प्रधानाचार्य ने माला पहनाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है वैष्णवी के पिता अरविन्द प्रताप सिंह व माता का नाम नीतू सिंह वैष्णवी ने बताया उसका जो लक्ष्य है यह उसकी सीढ़ी का पहला पायदान है जिसको हमने सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है मेरा सपना है आईएएस बनकर देश सेवा करना इंटरमीडिएट के बाद वह यूपीएससी की तैयारी में जुटेगी उसका कहना है की सपने उन्हीं के पूरे होते हैं जो सपने देखते हैं इससे साफ जाहिर होता है की बेटी और बेटे में कोई अंतर नहीं है

स्टेशन मास्टर राम स्वार्थ वर्मा के हाथों द्वारा संपन्न कराया गया और पूर्वजों के द्वारा सिया भंडारा चला आ रहा है

Image
  ग्रामसभा पुरैना मैं स्थित शक्ति मां की चोरा का विशाल भव्य भंडारा किया गया पंडारे की संचालक अमरपाल गणेश वर्मा अशोक वर्मा अखिलेश वर्मा राजकुमार वर्मा लव कुश वर्मा आज उपस्थिति में अतिथि के रूप में स्टेशन मास्टर राम स्वार्थ वर्मा के हाथों द्वारा संपन्न कराया गया और पूर्वजों के द्वारा सिया भंडारा चला आ रहा है उस भंडारे का आज भी मान्यता है सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं

लखनऊ कमिश्नर व आईजी पलिया से भीरा कस्बे की गोसिया मस्जिद के लिए हुए रवाना

लखनऊ कमिश्नर व आईजी पलिया से भीरा कस्बे की  गोसिया  मस्जिद के लिए हुए रवाना इंडिया रिपब्लिक से जिला पॉलिटिक्स अनिल कनौजिया की खास रिपोर्ट लखीमपुर खीरी कुछ देर में पहुंचेंगे भीरा की गोसिया मस्जिद में आईजी व कमिश्नर आईजी व कमिश्नर द्वारा पूरे जिले में भ्रमण कर  सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है

जिला उद्योग व्यापार मंडल की बैठक

Image
लोकेशन सुल्तानपुर, रिपोर्टर अबरार हुसैन  जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की एक बैठक बढ़इयावीर स्थित हिंदुस्तान ऑटो गैराज पर जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे बरिष्ठ जिला महामंत्री मो इलियास खान जिला युवा अध्यक्ष बृजेश वर्मा जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद जिला मीडिया प्रभारी जुबैर अहमद व नगर के कई सम्मानित व्यापारीगण उपस्थित रहे जिसमे सर्व सम्मति से नगर अध्यक्ष के लिए आनन्द पाण्डेय नगर वरिष्ठ महामंत्री मंजूर अहमद नगर उपाध्यक्ष के लिए मेराज अहमद विश्वनाथ कसौधन अजीत अग्रहरी राहुल गुप्ता नगर महामंत्री के लिए मनीष कसौधन युवराज अग्रहरी अमर जायसवाल सरदार सतप्रीत सिंह नगर मंत्री के लिए सदाकत हुसैन का नाम प्रस्तावित हुआ जिलाध्यक्ष जी द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए सक्रियता से कार्य करते हुए नगर कार्यकारिणी का विस्तार करने हेतु निर्देशित किया गया

राम जानकी मन्दिर जमुनहा बाजार पर आखिरी जेठ का बड़ा मंगलवार को किया गया एक विशाल भंडारा*

राम जानकी मन्दिर जमुनहा बाजार पर आखिरी जेठ का बड़ा मंगलवार को किया गया एक विशाल भंडारा रूद्र नारायन तिवारी इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल श्रावस्ती/ विकास खण्ड जमुनहा अन्तर्गत ग्राम पंचायत जमुनहा भवनियापुर राम जानकी मन्दिर पर मंदिर समिति के तरफ़ से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित जिला पंचायत सदस्य हरीश जायसवाल गांधी ,गुड्डू उर्फ विष्णु बाबा, सुन्दर लाल मौर्य, पारस नाथ मौर्य रामू हिंदुस्तानी ,डीडी जायसवाल एडवोकेट दिनेश कुमार वर्मा व अन्य लोग भंडारे में उपस्थित रहे

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने पैदल गश्त कर आमजनमानस को कराया सुरक्षा का अहसास

  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर क्षेत्र में पैदल गश्त कर आमजनमानस को कराया सुरक्षा का अहसास  गोंडा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण

जिलाधिकारी गोंडा उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने अमृत योग सप्ताह के शुभारंभ

Image
  जिलाधिकारी गोंडा उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने अमृत योग सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित योग शिविर में किया प्रतिभाग, उपस्थित समस्त जवानों ने मानसिक एवं शारीरिक रूप से फिट रहने हेतु विभिन्न प्रकार के योगासनों का किया अभ्यास। गोंडा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण

बडे मंगल के अवसर पर राम जानकी मंदिर सहित कयी स्थानो पर किया गया भंडारे का आयोजन

 मैलानी लखीमपुर खीरी, लक्ष्मी कान्त गुप्ता  जय हनुमन्त संत हितकारी सुन लीजो प्रभु अर्ज हमारी जेष्ठ मास के बडे मंगल के अवसर नगर के विख्यात राम जानकी मंदिर के स्वामी भवानी शंकर माहेश्वरी उर्फ बन्टी भैय्या द्वारा सब्जी पूडी व  हलवा द्वारा  विशाल भण्डारे का आयोजन कराया भंडारे से पूर्व भवानी शंकर माहेश्वरी उर्फ बन्टी भैय्या व परिजनों तथा गोला विधायक अरविंद गिरि ने भी अपने साथियों सहित मंदिर मे पूजा अर्चना करके प्रसाद गृहण इस आयोजन मे भाग लेने वाले अनिल गुप्ता अमित टिन्कू कारीगर भैय्या पवन कुमार विजय गुप्ता सहित तमाम लोगो बढचढ कर भाग लिया इसी कृम नगर तिकुनिया तिराहा मैलानी मे पवन आकाश बब्लू सहित तमाम लोगों ने हलवा का वितरण तथा के नगर खुटार रोड फारेस्ट वेरियर पर बी डी आर ईट भठटा के स्वामी द्वारा शर्वत का आयोजन किया गया जिसमे हर राहगीरों शर्वत का प्रसाद गृहण किया तथा जिसमे भी लोगों ने बढचढ कर भाग लिया । विजुअल 1,2,3,4,5

शहर में पायगीपुर से गोलाघाट व अमहट से गोलाघाट तक लाखों रुपये की लागत से चौड़ी हुई सड़क बनी अवैध पार्किंग की जगह,

Image
 सुल्तानपुर- सड़क पर आराम से टू-व्हीलर व फोर-व्हीलर गाडियों की पार्किंग के साथ ठेले वालों ने कर रखा है भयंकर अतिक्रमण, यातयात पुलिस धूप में रोज होती है हैरान-परेशान,देती है चेतवानी, चेतावनी के बावजूद मनबढों द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमण के चलते आए दिन लगता है इन सड़कों पर भीषण जाम, कलेक्ट्रेट से लेकर पंजाबी कालोनी तक अतिक्रमण का फैला जाल तो वही गभड़िया से गोलाघाट तक का है यही हाल, पब्लिक के साथ अधिकारी भी आएदिन जाम की समस्या से होते है परेशान, सड़कों का चौड़ीकरण होने के बावजूद भी नही सुधर रही अतिक्रमण और जाम की समस्या।

सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 29 रनों से निघासन सदर इलेवन ने जीता फाइनल मैच

इंडियन रिपब्लिक से जिला पॉलिटिक्स अनिल कनौजिया की खास रिपोर्ट* निघासन खीरी  नगर पंचायत निघासन के गांव परागी पुरवा में चल रहे सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का तहसीलदार भीमचंद्र ने फीता काटकर कराया शुभारंभ फाइनल मैच निघासन सदर इलेवन व लोखन्दरपुर के बीच खेला गया जिसमें निघासन सदर इलेवन ने ट्राफी की अपने नाम,विजेता टीम को निघासन विधायक शंशाक वर्मा ने ट्राफी व पुरस्कार राशि सौंपी! इस दौरान,भाजपा जिला महामंत्री विनोद लोधी, वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र चतुर्वेदी.पंकज गिरि,कमलेश वर्मा,निर्मल चतुर्वेदी,अनिल कनौजिया,सुनील कटियार. शैलेंद्र कनौजिया.पवन कटियार. विनीत कटिहार.अनिल लोधी सहित भारी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे?

चकबंदी विभाग के कारनामों से पिपरा गांव के किसानों मे भारी आक्रोश*

Image
इंडिया रिपब्लिक तहसील प्रभारी अनिल कुमार की रिपोर्ट महराजगंज उत्तर प्रदेश जिले मे चकबंदी विभाग के कारनामे से किसान बहुत ही प्रताड़ित है,फरेंदा तहसील के पिपरा ग्रामसभा मे चकबंदी विभाग के  अधिकारियों के कारनामों से किसानो मे भारी आक्रोश है! किसानो ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि चकबंदी विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों के रकबे का बिना सर्वे किए,एक ही जगह बैठकर पूरे गांव का सर्वे काग़ज़ में दर्ज करा दिया गया! गरीब किसानो के अच्छे जगहों की खेती को उड़ान चक काटकर गलत जगह चक दिया गया,जहा गड्ढा उबड खाबड़ है !जिन किसानो के चकमार्ग के किनारे जमीन है उन्हें हटाकर दूसरे का चक काट दिया गया है!मामले मे कपिलदेव,अब्दुल,फूलमती,राधेश्याम,इलाके,संत राम,रफीक,मुन्ना,प्रदीप,दयाशंकर,नागेश्वर,अरमान,मुकेश आदि सैकड़ों लोगों ने समस्याओं के निस्तारण की मांग की है!मामले मे जिलाधिकारी ने पिपरा परसौनी के चकबंदी  लेखपाल को भ्रष्टाचार की शिकायत पर पहले ही निलंबित करने का आदेश दे दिया है, साथ ही संबंधित अधिकारियों से गांव मे कैंप लगाकर समस्याओं का निष्पक्ष  तरीके से निस्तारण का आदेश दिया है
Image
 लोकेशन- मुन्नू खेड़ा हनुमान मंदिर, पारा लखनऊ संवाददाता उमा कान्त राठौर   मुन्नू खेड़ा हनुमान जी के मंदिर पे सुनदरकाण्ड भब्य भंडारा व झांकियों सहित जागरण संपन्न हुआ समाजसेवक अमित कुमार यादव जी व उनके सहयोगियों सहित भक्ति भाव से दिनांक 11 तारीख को संपन्न हुआ

सुलतानपुर में एक ऐसी कोचिंग जिसमें पढ़ाई के साथ साथ छात्रों के बेहतर भविष्य निर्माण जैसी समस्त सुविधाएं

इंडिया रिपब्लिक न्यूज संवाददाता-अभिनव यादव- प्रदेश समन्वयक (U.P.)   सुलतानपुर के दोस्तपुर ब्लॉक में एक ऐसी कोचिंग संस्थान जो चारों ओर चर्चा का विषय बनी हुई है- जी हाँ आपको बता दें, कि दोस्तपुर ब्लॉक कैरियर स्टडी प्वाइंट के नाम से चल रही कोचिंग जंहा पर पढ़ाई से लेकर टेस्ट सीरीज तक का समस्त प्रोग्राम विल्कुल अलग अंदाज में चल रहा है यंहा पर पढ़ाए जा रहे विषयों जैसे हिंदी, गणित, भूगोल, संविधान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान सहित अन्य विषयों को बहुत ही सरल एवं आसान भाषा में पढ़ाया तथा समझाया जाता है जिसमें प्रति दिन लगभग साढ़े 4 से 5 घंटे तक क्लास चल रहा है आपको बता दें यंहा पर पढ़ाई के साथ कम्पटीशन का लेवल बहुत ही उच्च एवं गुणवत्ता पूर्ण है यंहा पर पढ़ाई के साथ ही प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाता है जिसमें परीक्षार्थीयों को वे समस्त सुविधाएं दी जाती हैं जो उन्हें आयोग की परीक्षा में परीक्षा भवन में मिलतीं हैं                    सबसे बड़ी बात यह है कि दोस्तपुर जैसी बाजार जो चारों ओर ग्रामीण परिवेश से घिरा हुआ है यंहा पर इस प्रकार की शिक्षा तथा व्यवस्था का मिलना कठिन काम
Image
 बामोर कला पटपुरा मोहल्ला भीषण हादसा बोलेरो मोटरसाइकिल आमने-सामने भिड़ंत मोटरसाइकिल चालक की मौत वह गंभीर रुप से घायल बोलोरो रब्बर एमपी 07 जी ए 7157 जो की मोटरसाइकिल सवार रामगोपाल यादव शंकरपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एक गंभीर रूप से घायल है बोलेरो पिकप पुलिस कस्टडी में है तहसील है रिपोर्टर सुरेश चंद शर्मा खनियाधाना जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश

बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलाने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई होगी, ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो

Image
बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलाने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई होगी, ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो गोंडा से ब्यूरो रिपोर्ट शिवशरण पांडे  गोंडा जनपद में अवैध मेडिकल स्टोर चल रहे उनके खिलाफ कार्रवाई करने हेतु, रजिया बानो स्पेक्टर ताबड़तोड़ क्षेत्र कस्बा, आर्य नगर गोपालबाज मंगल नगर, खरगूपुर कटौली चौराहा रामपुर कटरा बाजार, पठान पुरवा सहित दर्जनों बाजारों में ताबड़तोड़ निरीक्षण किया गया। ड्रग इंस्पेक्टर के निरीक्षण में चोरी चुपके चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर अब बंद होते दिखाई दे रहे हैं। विगत लगभग 2 महीने के कार्यकाल में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा लगातार जनपद के हर क्षेत्र का निरीक्षण कर चुके। कार्रवाई भी ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा की गई है, लोगों में चर्चा है ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो द्वारा अपनी कार्यशैली से वह, अपने कर्मचारियों से मिलकर के गलत तरीकों से दवा के रखरखाव करने वालों के खिलाफ, कार्रवाई करने के सख्त हिदायत भी दी गई है। जनपद में खुलेआम चल रहे मेडिकल स्टोरो का अब बुरा हाल है, छूट पुट छोड़ कर के बाकी सभी क्षेत्रों में अवैध मेडिकल स्टोर आने वाले अब दूर दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं।

पोखरे में नहाने गए तीन मासूम बच्चो की डूबने से मौत गांव में मातम का माहौल

लोकेशन.. देवरिया,  संवाददाता.. हेमंत यादव देवरिया जनपद के भलुवानी थाना क्षेत्र के सुरौली पैकौली गांव में उस समय अफरा तफरी का मौहाल हो गया जब पोखरे में नहाने गए तीन बच्चे डूबने लगे शोर गुल आस पास के लोगो की मददत से तीनों बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल पहुचाया गया जहाँ चिकित्सको तीनों को मृत घोषित कर दिया वही मृत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया  मिली जानकारी के अनुसार  मृतक प्रवीण पुत्र अमरेश उम्र लगभग 10 वर्ष,पीयूष पुत्र ओमप्रकाश उम्र लगभग 10 वर्ष, गुरुदयाल पुत्र दिनेश उम्र लगभग 12 वर्ष निवासी सुकरौली थाना भलुअनी पैकौली फौहारी महाराज की कुटी पर नहाने गए थे तभी तीनों गहरे पानी में चले गए जिससे तीनों की डूबने से मृत्यु हो गई वहीं घटना की जानकारी होते ही भारी संख्या में पहुची पुलिस जाच में जुट गई है

करोड़ों की लागत से बनेगा बाघा नाल कोनिया का सड़क विधायक ने किया शिलान्यास

Image
करोड़ों की लागत से बनेगा बाघा नाल कोनिया का सड़क विधायक ने किया शिलान्यास लोकेशन बाघानाल(कोनीया), रिपोर्ट विकास कुमार वर्मा    सरिया प्रखंड के बाघानाल से कोनिया जाने के लिए काफी जर्जर स्थिति में रोड थी जिसे ग्रामीणों ने विधायक विनोद कुमार सिंह को अवगत कराया था यह रोड लगभग 2 किलोमीटर लंबाई जिसका लागत 1,30 करोड़ की लागत से यह रोड बनने जा रही है जिससे ग्रामीणों को बाईपास के माध्यम से कोइरीडीह चीचाकी मेन रोड को जोड़ेगी इसी को लेकर विधायक श्री सिंह ने बताया कि लगातार उनके प्रयास से इस क्षेत्र में रोड पुल पुलिया एवं विकास के सारे कार्य का काम हो रही है इस बाबत सरिया पूर्वी के पूर्व जिला परिषद सदस्य मनोज पांडे ने बताया कि इस तरह के रोड निर्माण होने से ग्रामीणों में काफी खुशी देखने को मिल रही है और उपस्थित रहे प्रखंड सचीव भोला मंडल संवेदक संजय गुप्ता सरिया पूर्वी के जिला परिषद सदस्य कॉमरेड लालमणि यादव कैलाटांड़ के मुखिया मनोज कुमार गुप्ता पूर्व सरपंच नागेश्वर सिंह बंदखारो पंचायत के मुखिया बलदेव महतो मोकामो पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गुलाब सिंह एवं इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष सोनू पा

खेलेगा युवा तभी तो आगे बढ़ेगा युवा के उद्देश्य से नगर पंचायत निघासन के परागी पुरवा में क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन का मैच निघासन और लोखंदरपुर के बीच खेला गया*

Image
इंडिया रिपब्लिक से जिला पॉलिटिक्स अनिल कनौजिया की खास रिपोर्ट* *निघासन खीरी* नगर पंचयात निघासन के परागी पुरवा में मुख्य अथिति के रूप में राजेंद्र कनौजिया ने *परागी पुरवा प्रीमियम लीग* क्रिकेट मैच का फीता कटकर दूसरे दिन का खेल शुभारंभ कराया व दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी इस दौरान ग्राम रोजगार सेवक श्री आशीष कनौजिया. डॉक्टर सियाराम राना.पत्रकार अजीत मिश्रा.मूड़ाबुजुर्ग पूर्व प्रधान रमेश लोधी.शैलेन्द्र कनौजिया.अनिल लोधी. राजेन्दर भार्गव आदि मौजूद रहे आयोजनकर्ता.रवि शंकर लोधी. सुनील कटियार. प्रदीप लोधी. प्रमोद लोधी. सतीश लोधी.रामलखन राजपूत रहे?