सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 29 रनों से निघासन सदर इलेवन ने जीता फाइनल मैच

इंडियन रिपब्लिक से जिला पॉलिटिक्स अनिल कनौजिया की खास रिपोर्ट*

निघासन खीरी 


नगर पंचायत निघासन के गांव परागी पुरवा में चल रहे सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का तहसीलदार भीमचंद्र ने फीता काटकर कराया शुभारंभ फाइनल मैच निघासन सदर इलेवन व लोखन्दरपुर के बीच खेला गया जिसमें निघासन सदर इलेवन ने ट्राफी की अपने नाम,विजेता टीम को निघासन विधायक शंशाक वर्मा ने ट्राफी व पुरस्कार राशि सौंपी!

इस दौरान,भाजपा जिला महामंत्री विनोद लोधी, वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र चतुर्वेदी.पंकज गिरि,कमलेश वर्मा,निर्मल चतुर्वेदी,अनिल कनौजिया,सुनील कटियार. शैलेंद्र कनौजिया.पवन कटियार. विनीत कटिहार.अनिल लोधी सहित भारी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे?

Comments

Popular posts from this blog