अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन

लोकेशन जिला मुख्यालय 






भारत सरकार द्वारा लाएअग्निपथ योजना जो नौजवानों, सैनिकों एवं देश हित में नहीं है योजना को वापस लेने हेतु* 

दिनांक 27जून को *जिला मुख्यायलय पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होना है।

जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों के *प्रत्याशी गणों, जिला पदाधिकारियों, ब्लाक पदाधिकारियों,सभी फ्रंटल संगठनो , वरिष्ठ कांग्रेस नेता गणों, पूर्व अध्यक्ष गणों* सभी से निवेदन है कि *मा. सोनिया गांधी जी, मा.राहुल गांधी जी, मा.प्रियंका गांधी जी* ने इस लड़ाई की आगाज देश की राजधानी दिल्ली से शुरू कर दिया है इस लड़ाई को कांग्रेस पार्टी जब तक अग्नि पथ योजना को सरकार वापस नहीं कर लेती संघर्ष सड़कों पर गांधी वादी तरीके से जारी रहेगा।

अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी

शरद सिंह जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी

अमजद हुसैन 

क्राइम ब्यूरो महाराजगंज

Comments

Popular posts from this blog