राम जानकी मन्दिर जमुनहा बाजार पर आखिरी जेठ का बड़ा मंगलवार को किया गया एक विशाल भंडारा*

राम जानकी मन्दिर जमुनहा बाजार पर आखिरी जेठ का बड़ा मंगलवार को किया गया एक विशाल भंडारा

रूद्र नारायन तिवारी इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल



श्रावस्ती/ विकास खण्ड जमुनहा अन्तर्गत ग्राम पंचायत जमुनहा भवनियापुर राम जानकी मन्दिर पर मंदिर समिति के तरफ़ से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित जिला पंचायत सदस्य हरीश जायसवाल गांधी ,गुड्डू उर्फ विष्णु बाबा, सुन्दर लाल मौर्य, पारस नाथ मौर्य रामू हिंदुस्तानी ,डीडी जायसवाल एडवोकेट दिनेश कुमार वर्मा व अन्य लोग भंडारे में उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog