पोखरे में नहाने गए तीन मासूम बच्चो की डूबने से मौत गांव में मातम का माहौल






लोकेशन.. देवरिया,  संवाददाता.. हेमंत यादव

देवरिया जनपद के भलुवानी थाना क्षेत्र के सुरौली पैकौली गांव में उस समय अफरा तफरी का मौहाल हो गया जब पोखरे में नहाने गए तीन बच्चे डूबने लगे शोर गुल आस पास के लोगो की मददत से तीनों बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल पहुचाया गया जहाँ चिकित्सको तीनों को मृत घोषित कर दिया वही मृत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया 

मिली जानकारी के अनुसार  मृतक प्रवीण पुत्र अमरेश उम्र लगभग 10 वर्ष,पीयूष पुत्र ओमप्रकाश उम्र लगभग 10 वर्ष, गुरुदयाल पुत्र दिनेश उम्र लगभग 12 वर्ष निवासी सुकरौली थाना भलुअनी पैकौली फौहारी महाराज की कुटी पर नहाने गए थे तभी तीनों गहरे पानी में चले गए जिससे तीनों की डूबने से मृत्यु हो गई वहीं घटना की जानकारी होते ही भारी संख्या में पहुची पुलिस जाच में जुट गई है

Comments

Popular posts from this blog