बडे मंगल के अवसर पर राम जानकी मंदिर सहित कयी स्थानो पर किया गया भंडारे का आयोजन
मैलानी लखीमपुर खीरी, लक्ष्मी कान्त गुप्ता
जय हनुमन्त संत हितकारी सुन लीजो प्रभु अर्ज हमारी जेष्ठ मास के बडे मंगल के अवसर नगर के विख्यात राम जानकी मंदिर के स्वामी भवानी शंकर माहेश्वरी उर्फ बन्टी भैय्या द्वारा सब्जी पूडी व हलवा द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन कराया भंडारे से पूर्व भवानी शंकर माहेश्वरी उर्फ बन्टी भैय्या व परिजनों तथा गोला विधायक अरविंद गिरि ने भी अपने साथियों सहित मंदिर मे पूजा अर्चना करके प्रसाद गृहण इस आयोजन मे भाग लेने वाले अनिल गुप्ता अमित टिन्कू कारीगर भैय्या पवन कुमार विजय गुप्ता सहित तमाम लोगो बढचढ कर भाग लिया इसी कृम नगर तिकुनिया तिराहा मैलानी मे पवन आकाश बब्लू सहित तमाम लोगों ने हलवा का वितरण तथा के नगर खुटार रोड फारेस्ट वेरियर पर बी डी आर ईट भठटा के स्वामी द्वारा शर्वत का आयोजन किया गया जिसमे हर राहगीरों शर्वत का प्रसाद गृहण किया तथा जिसमे भी लोगों ने बढचढ कर भाग लिया ।
विजुअल 1,2,3,4,5
Comments
Post a Comment