डभौरा नगर परिषद में भाजपा ने शिखा सिंह को अपना पार्षद किया घोषित


 डभौरा नगर परिषद में भाजपा ने शिखा सिंह को अपना पार्षद घोषित किया है, जहां बड़े उल्लास के साथ चार नमबर मतदाता भाई बहन बुजुर्ग महिला एवं युवा साथी आम जनों बड़े धूमधाम बाजे गाजे के साथ भाजपा जिंदाबाद के गगन भेदी नारे के भाजपा समर्पित उमिदवार पार्षद  के नामकन दखिल किया डभौरा नगर परिषद में जहां चुनावी माहौल पूरी चरम पर है हर एक पार्टी अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और मतदाताओं को बीच जाकर बोट रूपी आशीर्वाद मांग रहे हैं वही भाजपा की तरफ से सबसे प्रबल अध्यक्ष दावेदार शिखा सिंह धीरेंद्र जीत रेस में सबसे आगे है चुनाव प्रचार करना हो या मतदाताओं की मदद करना हो या पानी संबंधित कोई समस्या हो सब में शिखा सिंह धीरेंद्र आगे रहते हैं और सभी की मदद करते हैं सबका साथ सबका विकास भाजपा के विचारधारा के साथ काम करते हैं वही चार नंबर वार्ड में सबसे बराबर मिलते रहते हैं और समय-समय पर सब की मदद भी करते हैं जहां चुनावी माहौल है ऐसे में सीधे तौर पर बीजेपी को चार नंबर वार्ड से जीत पक्की मानी जाती है वहीं भाजपा प्रत्याशी नगर परिषद पार्षद शिखा सिंह धीरेंद्र ने सभी मतदाता भाइयों एवं बहनों माताओं से वोट रूपी आशीर्वाद मांगे हैं और पूरी तरह से मतदाता बंधु डभौरा नगर परिषद चार के जिताने का संकल्प ले चुके हैं।

Comments

Popular posts from this blog