हर किसान की एक ही जुबानP1899 मक्के का सुलतान

 लोकेशन, ब्लाक बेबर जिला मैनपुरी, संवाददाता, बीनेश यादव



आज ग्राम पंचायत नगला डांडा में पायोनियर बीज कम्पनी की तरफ से किसानों को सम्बोधित किया गया है ग्राम नगला डांडा में कृसक गोष्ठी में मक्के की उच्च पैदावार के बारे में जानकारी दी साथ ही गोस्ठी में आए हुएं उच्च पैदावार लेने बाले किसानों को कोरटेवा एग्री साइस सीडस प्रा,

 लि,(पायोनियर बीज संमानित पत्र )देकर संमानित किया है

बुधवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगला डांडा में कोरटेवा एग्री साइस सीडस प्रा लि(पायोनियर बीज कम्पनी) द्वारा कृसक गोष्ठी का आयोजन किया गया है इसमें कम्पनी के लोगों ने बसंत कालीन मक्का जिसमें P1899की उच्च पैदावार लेने बाले किसान उदय बीर अनिल कुमार देवेन्द्र सिंह रामसिंह अनारसिह नेत्रपाल सिंह पप्पू यादव आदि किसानों को आम के पौधे ब  सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया

कम्पनी के मार्केटिंग ,प्रमोद शर्मा ने बताया कि कम्पनी किसानों को उच्च क्वालिटी के बीज देती रहेगी इस अवसर पर कोरटेवा एग्री साइस सीडस प्रा लि (पायोनियर बीज कम्पनी) के जोनल हैड जितेन्द्र जोशी जी मार्केटिंग हैड प्रमोद शर्मा जी योगेश कुमार, ब्रीडर कमल पांडे, बासुकीनाथ, बी एस त्रिपाठी, हरीश शर्मा, आकांक्षा, योगेन्द्र सिंह यादव आदि लोग मोजूद रहे

संवाददाता, बीनेश यादव जिला मीडिया प्रभारी

Comments

Popular posts from this blog