करोड़ों की लागत से बनेगा बाघा नाल कोनिया का सड़क विधायक ने किया शिलान्यास

करोड़ों की लागत से बनेगा बाघा नाल कोनिया का सड़क विधायक ने किया शिलान्यास

लोकेशन बाघानाल(कोनीया),

रिपोर्ट विकास कुमार वर्मा 

 




सरिया प्रखंड के बाघानाल से कोनिया जाने के लिए काफी जर्जर स्थिति में रोड थी जिसे ग्रामीणों ने विधायक विनोद कुमार सिंह को अवगत कराया था यह रोड लगभग 2 किलोमीटर लंबाई जिसका लागत 1,30 करोड़ की लागत से यह रोड बनने जा रही है जिससे ग्रामीणों को बाईपास के माध्यम से कोइरीडीह चीचाकी मेन रोड को जोड़ेगी इसी को लेकर विधायक श्री सिंह ने बताया कि लगातार उनके प्रयास से इस क्षेत्र में रोड पुल पुलिया एवं विकास के सारे कार्य का काम हो रही है इस बाबत सरिया पूर्वी के पूर्व जिला परिषद सदस्य मनोज पांडे ने बताया कि इस तरह के रोड निर्माण होने से ग्रामीणों में काफी खुशी देखने को मिल रही है और उपस्थित रहे प्रखंड सचीव भोला मंडल संवेदक संजय गुप्ता सरिया पूर्वी के जिला परिषद सदस्य कॉमरेड लालमणि यादव कैलाटांड़ के मुखिया मनोज कुमार गुप्ता पूर्व सरपंच नागेश्वर सिंह बंदखारो पंचायत के मुखिया बलदेव महतो मोकामो पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गुलाब सिंह एवं इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष सोनू पांडे news11 भारत के पत्रकार आदित्य पांडे जी समेत सैकड़ों लोग की उपस्थिति में यह रोड का शिलान्यास किया गया सरिया से विकास कुमार वर्मा की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog