शहर में पायगीपुर से गोलाघाट व अमहट से गोलाघाट तक लाखों रुपये की लागत से चौड़ी हुई सड़क बनी अवैध पार्किंग की जगह,
सुल्तानपुर-
सड़क पर आराम से टू-व्हीलर व फोर-व्हीलर गाडियों की पार्किंग के साथ ठेले वालों ने कर रखा है भयंकर अतिक्रमण,
यातयात पुलिस धूप में रोज होती है हैरान-परेशान,देती है चेतवानी,
चेतावनी के बावजूद मनबढों द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमण के चलते आए दिन लगता है इन सड़कों पर भीषण जाम,
कलेक्ट्रेट से लेकर पंजाबी कालोनी तक अतिक्रमण का फैला जाल तो वही गभड़िया से गोलाघाट तक का है यही हाल,
पब्लिक के साथ अधिकारी भी आएदिन जाम की समस्या से होते है परेशान,
सड़कों का चौड़ीकरण होने के बावजूद भी नही सुधर रही अतिक्रमण और जाम की समस्या।
Comments
Post a Comment