खेलेगा युवा तभी तो आगे बढ़ेगा युवा के उद्देश्य से नगर पंचायत निघासन के परागी पुरवा में क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन का मैच निघासन और लोखंदरपुर के बीच खेला गया*

इंडिया रिपब्लिक से जिला पॉलिटिक्स अनिल कनौजिया की खास रिपोर्ट*


*निघासन खीरी*



नगर पंचयात निघासन के परागी पुरवा में मुख्य अथिति के रूप में राजेंद्र कनौजिया ने *परागी पुरवा प्रीमियम लीग* क्रिकेट मैच का फीता कटकर दूसरे दिन का खेल शुभारंभ कराया व दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी इस दौरान ग्राम रोजगार सेवक श्री आशीष कनौजिया. डॉक्टर सियाराम राना.पत्रकार अजीत मिश्रा.मूड़ाबुजुर्ग पूर्व प्रधान रमेश लोधी.शैलेन्द्र कनौजिया.अनिल लोधी. राजेन्दर भार्गव आदि मौजूद रहे

आयोजनकर्ता.रवि शंकर लोधी. सुनील कटियार. प्रदीप लोधी. प्रमोद लोधी. सतीश लोधी.रामलखन राजपूत रहे?

Comments

Popular posts from this blog