सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण पर प्रशासन का चला का बुलडोजर, प्रशासनिक अधिकारियों ने ढहाया अवैध कब्जा

 नाम अमजद हुसैन, लोकेशन बड़ेपुरवाजि

ला ब्यूरो महाराजगंज





मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासन द्वारा सरकारी जमीन और सड़क पर अतिक्रमण हटाने का सिलसिला लगातार जारी है। 

इसी कड़ी में निचलौल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बढाई पुरवा में सड़क की भूमि पर मकानों का निर्माण कर अवैध रूप से किए गए कब्जे को प्रशासन द्वारा बुलडोजर के माध्यम से ढहा दिया गया है।

 निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम बढ़ईपुरवा में गाटा संख्या 324 में 214 हे. में सड़क की भूमि में अवैध मकान का निर्माण करके अतिक्रमण किया गया था। 

जिसकी शिकायत पर तहसीलदार निचलौल, नायब तहसीलदार निचलौल थाना अध्यक्ष निचलौल ने पुलिस बल के साथ जेसीबी की मदद से सभी नजर अभियान चलाया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog