आकाशीय बिजली से एक यूवक और गाय की हुई मौत*

लोकेशन- कोठी मौहार, रिपोर्टर- शैलेन्द्र सिंह

घटना सतना जिले के कोठी थानांतर्गत मौहार की है।


बीती रात तेज आंधी गरज लपक के साथ बारिश भी तेज हो रही थी मृतक यूवक मोतीलाल कोरी पिता ननुहा कोरी उम्र 35 वर्ष अपने घर में बीबी बच्चों सहित था।

मृतक की पत्नी के कथनानुसार हम सभी रात का खाना खा कर सोने की तैयारी में थे उसी समय घर लपक के साथ बारिश होने लगी जहां सोना था वहीं पानी टपकने लगा जिस पर मृतक घर के अंदर से ही एक लकड़ी के माध्यम से छप्पर के कपड़ों को घर के अंदर से ही बनाने लगा वहीं पर मृतक की पत्नी भी खड़ी थी कि अचानक जोर का धक्का लगा और मृतक वहीं पर गिर पड़ा और मृतक की पत्नी भी गिर गई मृतक की पत्नी तो बच गई लेकिन मोतीलाल कोरी की वहीं पर मृत्यु हो गई मृतक के घर से कुछ दूर पर एक पेड़ के नीचे गाय बंधी थी सुबह जब देखा गया तो गाय भी मृत पड़ी थी।


मृतक के घर में पास देखा गया तो एक लकड़ी की बल्ली जिसमें बिजली की तार लगी थी वह कई टुकड़ों में टूटी हुई थी देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि आकाशीय बिजली इसी लकड़ी के बल्ली में गिरी हालांकि लाइट कल साम से ही नहीं थी लेकिन उसी पोल से मृतक के घर में लाइट की तार लगी थी और जहां जिस पेड़ पर गाय बंधी थी उस पेड़ पर भी लाइट की तार बंधी थी।

Comments

Popular posts from this blog