पुलिस एक सेवा है और जनता को सेवा देना हमारा पहला कर्तव्य... सोमेन वर्मा*
शासन द्वारा घोषित लक्ष्य प्राथमिकता पर*
सुल्तानपुर।
जनपद में बीते वर्षों में लूट की घटनाओ में हत्या होना गंभीर बात है । थोड़े रुपए के लिए जान ले लेना गंभीर आर्थिक स्थिति की ओर इशारा करता है । कमिश्नरेट प्रणाली से उलट यहां जमीनी विवादों के हल के लिए मजिस्ट्रेट पावर नहीं है औरथाना व तहसील दिवस में भी पुलिस के साथ प्रशासन का योग है । जमीनी विवादों में पुलिस और प्रशासन के अधिकार सीमित है न्यायालय में ही सारी शक्तियां निहित है । फिर भी किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा । मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिए गए 100 दिन के लक्ष्य को प्राथमिकता पर अनुपालन कराया जाएगा । पत्रकारों के साथ व सहयोग से सामाजिक गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा । उक्त बातें नवागत पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने पत्रकारों के साथ भेंटवार्ता में कहीं । सन 2012 बैच के आईपीएस श्री वर्मा पश्चिम बंगाल के मूल निवासी हैं । उनकी शिक्षा दीक्षा आसाम में हुई है । उन्होंने एनआईटी आसाम से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है । आईपीएस बनने से पहले वह भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में भर्ती होकर मिनिस्ट्री आफ पावर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं । लखनऊ कमिश्नरेट से स्थानांतरित होकर आए सोमेन वर्मा ने कहा महिला संबंधी अपराधों को प्राथमिकता से देखा जाएगा । इसके अलावा साइबर क्राइम से निपटने के लिए पुलिस मैकेनिज्म , आईपीसी के अधिकार, केंद्र व प्रदेश सरकार के कानून का समायोजन करते हुए अपराध के हिसाब से प्रयोग किया जाएगा । उन्होंने कहा कमिश्नरेट प्रणाली में पुलिस को ज्यादा अधिकार है यहां पुलिस की संख्या कम है और काम का बोझ ज्यादा है । उनका मानना है पुलिस एक सेवा है और हर विभाग में सर्विस शब्द जुड़ा है इसे जनता को हर हाल में दिया जाना है । हर जिले की वहां के नागरिकों की अपनी समस्याएं और परेशानियां हैं । जनपद की सभी समस्याओं और परेशानियों पर फोकस कर उसे कम करने का प्रयास किया जाएगा । यदि जनपद को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके तो रोजगार बढ़ेगा और अपराध कम होंगे । उन्होंने सभी पत्रकारों से सहयोग की अपील की । आसपास के जिलों के अपराधियों के जनपद में अपराध की घटनाएं करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनपद में दो बड़े हाईवे हैं उनका प्रयास होगा अपराधी जनपद में प्रवेश ना करें और यहां से दूर रहे । उन्होंने कहा मैं उन्होंने कहा मेरा मानना है कि जिस जनपद में तेजी से आर्थिक विकास होता है वहां अपराध घटता जाता है ।
Comments
Post a Comment