Posts

Showing posts from June, 2021

उधरनपुर में बिजली का तार टूटने से लगी कंडे की बठिया में आग

Image
उधरनपुर में चरमराई विधुत विभाग की लाइन लोकेशन शाहबाद हरदोई अमित त्रिपाठी उधरनपुर मै जज्जर तार लगभग 50 वर्षों से खींचे हुए तार पूरी तरह से जज्जर हो चुकी उसी के कारण आए दिन गांव में आग लगती है  आज भी उधरनपुर में देखने को मिला लाइन चालू के दौरान तार टूटा कंडे की बिटिया पर जा गिरा तुरंत आग लग गई फिलहाल मौके पर कोई अनहोनी नहीं हुई बही पर लोग व बच्चे भी खेल रहे थे लेकिन भगवान का शुक्र है वह सब बाल बाल बचे विद्युत विभाग की लापरवाही उधरनपुर में आए दिन देखने को मिल रही वहीं पर गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया तत्काल प्रधान आशुतोष अग्निहोत्री और तमाम लोग मौके पर पहुंच कर आग को काबू पाया और तुरत बिजली कमचारी को बुला कर लाइन को सही करने को कहा गया
Image
करणी सेना शक्ति के नव नियुक्त सम्भाग संगठन महामंत्री जितेंद्र राजपूत का हुआ स्वागत करणी सेना के प्रदेश के प्रदेश महामंत्री शैलेंन्द्र सिंह बोरलिया व प्रदेश प्रभारी नरेंद्रसिंह तोमर की सहमति व बलबंत सिंह राजपूत सम्भाग अध्यक्ष की अनुशंसा पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह डोडिया द्वारा नसरूल्लागंज क्षेत्र के भाजपा नेता जितेंद्र जी राजपूत की नियुक्ति करणी सेना शक्ति में संगठन महामंत्री भोपाल सम्भाग के पद पर की गई। जितेन्द्रसिंह राजपूत की नियुक्ति होने पर कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ गई।आज उनके निवास पर बकतरा से पधारे युवा समाजसेवी शेर सिंह चौहान,भाजपा नेता सतपाल सिंह चौहान,युवा नेता कृष्णा चौहान व पत्रकार अजय जी दुबे द्वारा सिलाई कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी के साथ सांफ़ा बांधकर शाल श्रीफल भेंट कर,मिठाई खिलाकर स्वागत किया। पंडित नीलेश थापक, गौरीशंकर व्यास, ब्रजलाल यादव,शिवम राजपूत आदि उपस्थित रहे।।  नसरुल्लागंज जिला सीहोर मध्य प्रदेश रिपोर्ट - कालूराम दुबे कैमरामैन छत्रपाल सिंह चौहान 
Image
पीलीभीत  स्वामी प्रवक्ता नंद की घर वापसी, भाजपा से दलजीत कौर जिलापंचायत  अध्यक्ष निर्विरोध चुनी गई।  3 दिन पहले ही भाजपा खेमे में खलबली मचाने वाले स्वामी प्रवक्ता नंद ने सपा से पीलीभीत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किया था। आज वही स्वामी  प्रवक्ता नंद ने भाजपा में घर वापसी करते हुए पीलीभीत जिला पंचायत अध्य्क्ष पद का नामांकन पत्र वापस ले लिया । जिससे सपा को करारा झटका लगा है । इसी के साथ  भाजपा प्रत्याशी  डॉ दलजीत कौर पीलीभीत जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध चुनी गई है ।  भाजपा खेमे में खुशी  की लहर है तथा क्षेत्र के लोगों ने गुरुभाग सिंह व दलजीत कौर को बधाई देने वाले का तांता लगा हुआ है । स्वामी प्रवक्ता नंद द्वारा  नामांकन पत्र वापसी के समय भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, पीलीभीत विधायक संजय गंगवार, पुरनलाल लोधी व विधायक रामशरण वर्मा आदि लोग उपस्थित थे । पीलीभीत से  ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट
Image
तहसील जमुनहा रिपोर्टर ज्ञानेंद्र प्रताप वर्मा इंडिया रिपब्लिक  शिकारियों ने बारहसिंघा को गोली मारकर किया घायल श्रावस्ती वन क्षेत्र ककरदरी रेंज के अंतर्गत  अवध फारेस्ट के बिट संख्या 8में सिकारियो की गोली से घायल बारह सिंघा को कुत्ते पकड़ रहे थे जिसे पशु चराने जा रहे लोगो ने जनप्रतिनिधि रणवीर सिंह व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता को सूचना दिया इसकी जानकारी रणवीर सिंह द्वारा जंगल विभाग के कर्मचारियों को सूचित कर इलाज  कराने को कहा जिस पर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी इलाज हेतु हिरण को चिकित्सालय भिंनगा ले गए जहां पर बारहसिंघा का इलाज किया जा रहा है इस संबंध में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदेश  परिषद सदस्य रणवीर सिंह ने बताया कि जंगल विभाग के कर्मचारियों के लापरवाही के कारण शिकारियों के हौसले बुलंद है जंगल में रहने वाले जीव जंतु का शिकार शिकारी बराबर करते रहते हैं जिसकी जानकारी लेने पर जंगल विभाग के कर्मचारी मुकर जाते हैं और अपने को शिकारियों को के बारे में जानकारी देने से अनजान बन जाते हैं जंगल विभाग के मिलीभगत के कारण शिकारी आए दिन जंगल में आकर जंगली जानवरों का शिकार करते
  मैहर पुलिस के विशेष अभियान के दौरान 58 लीटर कच्ची शराब व मोटर सायकल सहित 02 आरोपी गिरफ्तार लोकेशन मैहर मध्य प्रदेश  रिपोर्ट तेज प्रताप कचेर  सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह एवं मैहर एसडीओपी श्रीमती हिमाली सोनी के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 28 जून 2021 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड कार्यवाही कर कटनी तिराहा के पास काले रंग का वाहन होण्डा साइन मोटर सायकल को रोका गया जिसमे दो व्यक्ति सवार थे तथा बीच मे बड़ी सी जरीकेन रखे थे । जरीकेन खोलकर देखने एवं सूंघने पर कच्ची शराब पाई गई जिसकी कुल मात्रा 58 लीटर एवं कीमत 5800 रुपये आकी गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों से कच्ची शराब की जप्त कर आरोपियों को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है ।

*“मिशन शक्ति” अभियान के तहत जागरुकता व आत्मरक्षा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन*

Image
* पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल* के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक, श्री अरुण कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत पशुपालन/ ईंट भठ्टों में काम करने वाली महिलाओं व लड़कियों एवं स्कूल/कॉलेज छोड़ चुकी बच्चियों/लड़कियों व नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं/महिलाओं को जागरुक करने हेतु *मिशन शक्ति के तहत 07 दिवसीय अभियान* चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 28.06.2021 को जनपद खीरी के समस्त थानों में  पुलिस द्वारा “मिशन शक्ति” अभियान के तहत जागरुकता व आत्मरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   जनपद के समस्त थानों की एन्टी रोमियो स्क्वाड/ शक्ति मोबाइल द्वारा विभिन्न ग्रामों/मोहल्लों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/पशुपालन इकाईयों/ ईंट भठ्टों में जाकर उपस्थित महिलाओं/ बालिकाओं को जागरूक करते हुए 1090-वूमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित “महिला हे

प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों का सम्मेलन*

Image
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर आज दिनांक 28.06.2021 को पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा पुलिस लाइन में प्रशिक्षणाधीन 127 नवागत रिक्रूट आरक्षियों की गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा समस्त रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करते हुए उन्हें पुलिस विभाग में आगमन पर शुभकामनायें दी गई तथा संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं विभागीय नियमों के विषय में विस्तार से अवगत कराते हुए लगन, परिश्रम व पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर अन्तः व बाह्य विषयों की बारीकियों को सीखकर एक कुशल व सफल आरक्षी बनने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही पुलिस बल में कार्य के दौरान अनुशासन की विशेष महत्ता पर जोर देकर सभी को उच्च कोटि का अनुशासन का पालन करने हेतु भी निर्देश दिए गए। उक्त सम्मेलन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी आरटीसी आदि अधिकारीगण भी सम्मिलित हुए जनपद लखीमपुर खीरी से इंडिया रिपब्लिक के लिए ब्यूरो चीफ निरवेन्द्र कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट

भाजपा समर्थित ओमप्रकाश भार्गव ने कराया अपना नामांकन*

Image
  *लखीमपुर खीरी भाजपा समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी ओमप्रकाश भार्गव जी का नामांकन संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता जी जिला प्रभारी दिनेश तिवारी जी,जिलाध्यक्ष सुनील सिंह , 138 विधानसभा के लोकप्रिय विधायक पटेल शशांक वर्मा.मा सांसद अजय मिश्रा टेनी और विधायक गण,जिला पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे  *इंडिया रिपब्लिक से जिला पॉलिटिक्स अवादाता अनिल कनौजिया की खास रिपोर्ट*

एक तरफ प्रकृति का कहर दूसरी तरफ नहर विभाग कर रहा मनमानी।

Image
शारदा नहर हरदोई लखनऊ ब्रांच- पंकज कुमार राठौर :-  खरीफ फसलों में होने वाले धान की रोपाई के लिए पानी की नितांत आवश्यकता है जो नहर या प्राकृतिक वर्षा माध्यम से पूर्ण होती है । किसान बंधु दिन प्रतिदिन नहर की आस लगाए बैठे हैं लेकिन नहर में पानी आधा छोड़ा जा रहा है जो किसानों के किसी हित का नहीं है दिन प्रतिदिन धान रोपाई विलंब होती जा रही है जबकि धान  की नर्सरी पूर्ण रूप से तैयार हो चुकी है। हमारा देश कृषि प्रधान देश होते हुए भी कृषि की व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से किसानों के लिए हितकर नहीं हो पा रही है।  पानी की किल्लत सदैव बनी ही रहती है आखिर कब तक किसान नहर की रास्ता देखता रहे नहर के आसपास वाले क्षेत्रों में अधिकतर धान की ही पैदावार होती है अगर धान विलंब हो गया तो उपज में कमी आती है एक तरफ कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति से जूझ रहा किसान दूसरी तरफ कृषि से अगर अच्छी उपज ना मिली तो किसान की हालत क्या होगी।

बीसलपुर : ताजपुर गांव में मृतक किसान के घर पहुंची समाजसेविका दिव्या गंगवार

Image
ब्लॉक बीसलपुर पीलीभीत संजीव कुमार इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल:- ताजपुर गांव में मृतक किसान के घर पहुंचे समाज सेविक दिव्या गंगवार परिवार को ढांढस बंधाते हुए सहायता प्रदान की बिसंडा थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर में एक सप्ताह पूर्व मृतक किसान ने  ऋण की समस्या चलते गांव के बाहर पेड़ पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया मृतक के घर पहुंच  कर समाज सेविक दिव्या गंगवार ने हालचाल जाना और आर्थिक  सहायता प्रदान की

*“मिशन शक्ति” अभियान के तहत जागरुकता व आत्मरक्षा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन*

Image
*पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल* के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक, श्री अरुण कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी के समस्त थानों में पशुपालन/ ईंट भठ्टों में काम करने वाली महिलाओं व लड़कियों एवं स्कूल/कॉलेज छोड़ चुकी बच्चियों/लड़कियों व नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं/महिलाओं को जागरुक करने हेतु *मिशन शक्ति के तहत 07 दिवसीय अभियान* चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 27.06.2021 को जनपद खीरी के समस्त थानों में  पुलिस द्वारा “मिशन शक्ति” अभियान के तहत जागरुकता व आत्मरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   जनपद के समस्त थानों की एन्टी रोमियो स्क्वाड/ शक्ति मोबाइल द्वारा विभिन्न ग्रामों/मोहल्लों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/पशुपालन इकाईयों/ ईंट भठ्टों में जाकर उपस्थित महिलाओं/ बालिकाओं को जागरूक करते हुए 1090-वूमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित “महिला हेल्प डेस्क”

एक ही घर में दूसरी बार जन्म हुआ विचित्र रूप के बच्चे का*

Image
*जमुनहा श्रावस्ती* एक ही घर में दूसरी बार जन्म हुआ विचित्र प्रकार के बच्चे का इसको कुदरत का करिश्मा कहे य परिवार की किस्मत मामला तहशील क्षेत्र जमुनहा के अंतर्गत मल्हीपुर खुर्द गांव का है जहाँ पर मंतून पत्नी जुमई उम्र लगभग 27 वर्ष को पहला बच्चा बेटी के रूप में हुआ उसके बाद वर्ष 2020 में मंतून ने मल्हीपुर सीएचसी में एक विचित्र रूप के एलियन बच्चे को जन्म दिया जिसकी जन्म के 7 मिनट बाद मौत हो गई थी वही कुदरत की माया य नसीब का खेल 25 जून 2021 को फिर एक बार मंतून ने मल्हीपुर के सीएचसी में डिलीवरी के दौरान बिल्कुल एलियन बच्चे को जन्म दिया जिसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने तुरंत भिनगा रेफर कर दिया था परन्तु किस्मत के भरोसे परिवार के लोगों ने बच्चे को अपने घर लेकर चले गए खबर लिखे जाने तक बच्चा अपने घर पर सही सलामत है संवाददाता ज्ञानेंद्र प्रताप वर्मा 

ग्राम पंचायत सागर गांव में ग्रामीणों ने वैक्सिंन बड़ी उत्साह के साथ लगवाया

Image
 
Image
धूम धाम से मनाया गया डॉ नीरज त्रिपाठी का जन्मदिन।  प्रतापगढ़ जिले के मां चंद्रिका देवी धाम में युवा संगठन संडवा चंडिका के अध्यक्ष शुभम शुक्ला के नेतृत्व में डॉ नीरज त्रिपाठी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर डॉ नीरज त्रिपाठी मां चंद्रिका देवी धाम में पहुंच कर सबसे पहले मां के दर्शन किए और फिर केक काटा।केक काटने के बाद वहां पर उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि आप लोगों का प्यार और आशिर्वाद चाहिए यदि विधायक बना तो मां चंद्रिका देवी धाम का घुइसरनाथ धाम जैसा सुंदरीकरण करवाऊंगा।और आप लोगों के एक फोन पर आपका नीरज त्रिपाठी इसी तरह से आप लोगों के बीच चौबीस घंटे हाजिर रहेगा।इस मौके पर शुभम शुक्ला सुनील मोनू शुक्ला मनीष मिश्रा विकास सिंह शुभम सिंह रंजीत यादव अंकित राधेरोहन पत्रकार दिनेश सिंह चौहान एवं सैकड़ों कि संख्या में लोग मौजूद रहे। Repot,Suraj Sharma
Image
ग्राम पंचायत पटेहरा जनपद पंचायत हनुमना में वैक्सीनेशन चालू हनुमना जिला रीवा मध्य प्रदेश।         रिपोर्ट राजीव कुमार पाण्डेय।        दिनांक 23/06/2021 को हनुमना तहसील के अन्तरगत ग्राम पंचायत पटेहरा मे वैक्सीन लगवाने के लिए महाअभियान चलाया गया जहाँ पर कई पंचायत के पटेहरा, हर्दिहाई ,के लोगों को टीका लगवाने का कैम्प का आयोजन शासन द्वारा  किया गया है मुख्य रूप से स्वास्थय विभाग और जनपद पंचायत ग्राम पंचायत के पदाधिकारी वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं वहां पर उपस्थिति जनपद पंचायत के उपयंत्री ददन पाठक जी से वैक्सीन के समबन्ध में वात किया गया उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए शासन द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया है लोगों को प्रेरित करने का काम हम सब कर्मचारी लगे हुए हैं कि सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवा ले ताकि करोना जैसे भयानक बीमारी से बचा जा सके!!
Image
 ट्रक की टक्कर से मासूम के साथ नवजात बच्ची की भी मौत,माँ समेत 3 घायल। ब्रेकिंग अमेठी(उत्तरप्रदेश) अमेठी जनपद के जामो अंतर्गत जिया मिश्र का पुरवा रिपोर्ट- रमेश गुप्ता अमेठी जनपद के जामो अंतर्गत जिया मिश्र का पुरवा(बड़ी नहर)के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दो बच्चों समेत चार लोगों कुचला दो बच्चों की मौके पर हुईं मौत 3 की हालत गंभीर। अमेठी जनपद के शिवरतनगंज के इन्हौना की श्यामपता 26 वर्ष पत्नी बृजेश 2 वर्ष के मासूम बेटे विवेक व 13 दिन की नवजात बच्ची व शयमकला पत्नी शिवबहादुर निवासी जग्गू पासी का पुरवा थाना मुसाफिरखाना के साथ आज सुबह अजबगढ़ से जा रहे थे रास्ते मे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमे विवेक व नवजात बच्ची की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रक चालक अब्दुल अजीज निवासी समरदहा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
Image
 विद्युत सार्ट सर्किट से आटो पार्टस की दुकान में लगी भीषण आग, लाखो का   सामान जलकर हुआ ख़ाक।  अब्दुल शाहिद  इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ ब्यूरो  रूपईडीहा कस्बे के मेन हाइवे सब्जी मंडी के निकट रहमान आटो पार्टस के दूसरी मंजिल पर स्थित गोदाम में बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे विद्युत सार्ट सर्किट से अचानक आग लग जाने से ऊपर रखे मोटरसाइकिल के पार्टस, मोबिल टायर, फाइवर के सामान जलकर राख हो गया। लगभग 6 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। रहमान आटो पार्टस के मालिक रहमान उर्फ ताज मोहम्मद ने बताया कि शाम को अपनी दुकान बन्द करके अपने घर चला गया था। सुबह मुझे सूचना मिली कि तुम्हारे दुकान के ऊपर गोदाम में आग लगी हैं और धुआँ निकल रहा हैं। मेरे पहुँचने से पहले ही लोगों ने नेपालगंज व नानपारा दमकलो व पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना मिलने के बाद दोनों दमकल आधे घन्टे के बाद मौके पर पहुंच गये। दमकल पहुंचने से पहले बाइक के पार्टस, टायर,रिम, मोबिल व फाइबर के सामान आदि जलकर राख हो गया। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस मौके पर स्थानीय  पुलिस के भी मौजूद रही।  ताज मोहम्मद ने बताया कि इस अनिकान्ड म
  कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन लोकेशन- रीवा,मध्यप्रदेश। संवाददाता - मुकेश प्रताप सिह आज वार्ड ११ इंदिरा नगर में सीवर लाइन का काम जो प्राइवेट कम्पनी द्वारा किया जा रहा हैं , जिसमें ज़िला प्रशासन और नगर निगम का कोई भी ज़िम्मेदार अधिकारी यह देखने तक नही आते की कहा और कैसे काम चल रहा हैं , शहर के अंदर की कोई सड़क चलने लायक नही बची हैं , सड़कों को खोदकर उसे समय रहते कंकरीट ना करने से इस बारिश में लोगों को पता ही नही लगता कहा सड़क हैं और कहा ग़ड्डा , ना वहाँ पर कोई stopage साइन बोर्ड रखे गये हैं , आए दिन लोग दुर्घटना ग्रस्त  हो रहे है। कांग्रेस अध्यक्ष दीपक सिंह द्वारा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जनहित और प्रशासन को जगाने के लिए धान का रोपण कर विरोध दर्ज कराया।
Image
  एसएसबी की तीन दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान हुई संपन्न | अब्दुल शाहिद    इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ ब्यूरो  एसएसबी 42वी वाहिनी द्वारा तीन दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान की मुहीम अनवरत जारी है | प्राप्त सूत्रों के अनुसार एसएसबी की 42वी वाहिनी का प्रचार दल अपने प्रचार वाहन के साथ लगातार सीमा पर सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को कोविड महामारी से बचाव के बारे में जागरूक कर रही है ।एसएसबी का प्रचार दल बीते सोमवार से लगातार सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को कोविड-19 रोकथाम के बारे में जागरूक कर रही है | वैसे तो एसएसबी सीमावर्ती क्षेत्र के जनता के लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी कार्यक्रम करवाती रहती है लेकिन इस बार का विशेष कार्यक्रम “कोरोना मुक्त देश” पर आधारित है | बीते दो दिनों में एसएसबी का प्रचार वाहन अपने प्रचार दल के साथ बारह सीमा चौकियों के अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती गाँवों में जागरूकता अभियान कर मास्क, सेनेटाईजर एवं पम्प्लेट्स बांटने के साथ इसके इस्तेमाल करने हेतु जागरूक का चूका है | आज यह अभियान एसएसबी की सीमा चौकी रंजीत बोझा के अंतर्गत आने वाले गाँव रंजीत बोझा से आरम्भ होकर
  प्रदेश कांग्रेस सचिव  बलदेव ठाकुर ने मुख्यमंत्री के सामने पुलिस अधिकारियों के द्वारा एक दूसरे पर हमला करने की निंदा  .प्रदेश कांग्रेससचिव बलदेव ठाकुर ने पिछले कल कुल्लू जिला मे मुख्यमंत्री के सामने पुलिस के दो उच्च अधिकारियों के बीच चले लात घुसो के घटना पर हैरानी जताई है बलदेव ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश मे अब पुलिस ही आपस मे लड़ने लगी है ऐसी स्थिति मे आप अंदाजा लगा सकते है कि प्रदेश मे कानून व्यवस्था कितनी निम्न स्तर पर पँहुच गयी है I कांग्रेस सचिव ने कहा कि जो  अधिकारी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात हो उस पर मुख्यमंत्री के सामने ही एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी द्वारा थप्पड़ मार देना हैरान करने वाला वाक्या है और उससे भी बड़ी हैरान करने वाली बात ये है कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ मारना मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाने  जैसा है और मुख्यमंत्री की सुरक्षा  में सेंध लगाने वाले  पुलिस अधीक्षक के  अभी तक गिरफ्तारी के आदेश  नही किये गए मात्र उक्त अधिकारी को बदल कर सरकार ने मामले को रफा दफा किया है  ।मुख्यमंत्री को इस मामले मे तुरत  सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ताकि दुबारा ऐसे घटन
Image
  बीसलपुर : ताजपुर गांव में मृतक किसान के घर पहुंची समाजसेविका दिव्या गंगवार  ब्लॉक बीसलपुर पीलीभीत ब्लॉक रिपोर्ट  संजीव कुमार इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल  ताजपुर गांव में मृतक किसान के घर पहुंचे समाज सेविक दिव्या गंगवार परिवार को ढांढस बंधाते हुए सहायता प्रदान की बिसंडा थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर में एक सप्ताह पूर्व मृतक किसान ने  ऋण की समस्या चलते गांव के बाहर पेड़ पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया मृतक के घर पहुंच  कर समाज सेविक दिव्या गंगवार ने हालचाल जाना और आर्थिक  सहायता प्रदान की
Image
 औछा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी से चंद दूरी पर दिन दहाड़े चोरों ने घर को बनाया निशाना लाखों की चोरी  उत्तर प्रदेश के जनपद मैंनपुरी के औछा थाना क्षेत्र की पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गयी पड़रिया पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस पस्त चोर मस्त से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरी पर ही चोर बेखौफ होकर दिनदहाड़े चोरी की बारदातो को अंजाम दे रहे हैं ग्राम पड़रिया निवासी बबलू कुमार पुत्र फेरु सिंह का परिबार शादी समारोह में शामिल होने गया था मकान पर ताला लगा था इसकी भनक लगने पर चोरो ने मकान को निशाना बना डाला बन्द मकान की दीवार तोड़ कर चोरो ने मकान को इत्मिमान से पूरा घर खगाला और अलमारी में रखे करीब 32 लाख के जेवर और 20 हज़ार रूपये  की नकदी समेट कर ले गए पीड़ित ग्रह स्वामी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है घटना स्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस चोरो का पता लगाने में जुटी है पीड़ित बबलू ने बताया कि बह पड़रिया चौराहे पर पान मसाला व जनरल स्टोर की दुकान संचालित करता है घटना के समय वह दुकान पर था बाईट - पीड़ित बबलू कुमार ब्यूरो रिपोर्ट मो. आसिफ
Image
 जिलाधिकारी ने नवाबगंज ब्लाक के गौशालाओ का किया औचक निरीक्षण अधिकारियों में मचा रहा हड़कंप   अब्दुल शाहिद  इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ ब्यूरो  जिला अधिकारी  दिनेश चंद्र ने विकास खंड नवाबगंज का किया दौरा । बीरपुर बाबागंज, सिसैया व  पचपकरी में बने गौशालाओ  का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशालाओ में मौजूद गोवंश के रख रखाव और उनके चारा आदि के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर एसडीएम नानपारा राम आसरे वर्मा, चीफ वेटनरी आफिसर बहराइच बलवंत सिंह, बीडीओ नवाबगंज शैलेन्द्र सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी पहले बीरपुर बाबागंज की अस्थाई गौशाला पहुचे। डीएम द्वारा पशुओ के रख रखाव,उनकी देखभाल और चारा के बारे में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही पशुओ पर लगाये जाने वाले टैक को भी देखा। क्षेत्र के लोगों द्वारा गौशालाओ में अनियमितताओ को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत भी किया था। निरीक्षण के दौरान  बैरिकेटिंग टूटी हुई मिलने व चारे की उचित व्यस्था न होने कारण अधिकारियों  को फटकार भी लगायी। पचपकरी गौशाले पर उन्होंने बाउन्डीवाल बनवाने का निर्देश  दिया। अचानक जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से ब्लॉक के कर्मचारियों में ह
  महा वैक्सिनेशन अभियान में ग्राम कोटा में लगे 40 डोज वैक्सिंग ,वैक्सीन खत्म होने पर निराश होकर लौटे लोग। लोकेशन :- रीवा जवा मध्यप्रदेश रिपोर्ट :- राहुल तिवारी आज दिनांक 23 जून को महा वैक्सीनेशन अभियान  अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोटा मे शासकिय माध्यमिक शाला कोटा मे वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया जिसमे से 40 डोज मिले थे जो  दोपहर 12 बजे तक लोगो को वैक्सीन लग गई ।इसके बाद लोगो का आना जाना लगा रहा मगर वैक्सीन की डोज खत्म होने के कारण सभी लोगो को नही लग पाई  युवा समाज सेवी कोरोना वालेटियर हरगोविन्द द्विवेदी ने बताया कि एक दिन पहले ही ग्राम पंचायत मे व्यापक प्रचार प्रसार कर घर घर जाकर जागरुक किया गया था इसलिए सभी लोगो ने वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेटर पर सुबह 10 बजे से ही आ गये मगर 12 बजे तक 40 डोज जो मिले थे वह लग गये जिससे लोगो को निराश होकर लौटना पर  हरगोविन्द द्विवेदी ने बताया कि मौके पर मैने जनपद पंचायत सीईओ और अनुभागीय अधिकारी त्योथर संजीव पाडेय से बात कर वैक्सीन खत्म होने की जानकारी दी जिस पर वैक्सीन के अगले दिन डोज मिलने की बात कही गई।आज के इस महा वैक्सीनेशन अभियान मे कोरोना वालेटिय
Image
 बहराइच - दुधमुंही मासूम से दुष्कर्म ( मासूम की मौत) पुलिस गाड़ी से कूद के भागे अभियुक्त को पुलिस ने मारी गोली  पैर में लगी गोली।घायल अब्दुल शाहिद   इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ ब्यूरो    जनपद बहराइच के नानपारा इलाके में वहसी दरिंदे ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए 2 साल की दूधमुंही बच्ची को हवस का शिकार बना डाला/ शारीरिक रूप से जख्मी बच्ची की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई/ बताया जा रहा है कि नानपारा इलाके के पतरहिया में गांव का ही 30 वर्षीय परशुराम पुत्र मंगरे नामी युवक 2 वर्ष की दुधमुंही बच्ची को देर रात्रि लगभग 01से 1:30 बजे के बीच उस समय उठा ले गया जब वह घर के बाहर बरामदे में अपनी मां के साथ सो रही थी वह वहसी बच्ची को गाँव के बाहर ले गया और पड़ोस के प्राईमरी स्कूल में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया/  बच्ची के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुँचे परिजनों ने बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन शारीरिक रूप से जख्मी हुई बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया/ घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के तमाम पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में जुट गए हैं/ अप