ट्रक की टक्कर से मासूम के साथ नवजात बच्ची की भी मौत,माँ समेत 3 घायल।

ब्रेकिंग अमेठी(उत्तरप्रदेश)

अमेठी जनपद के जामो अंतर्गत जिया मिश्र का पुरवा

रिपोर्ट- रमेश गुप्ता

अमेठी जनपद के जामो अंतर्गत जिया मिश्र का पुरवा(बड़ी नहर)के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दो बच्चों समेत चार लोगों कुचला दो बच्चों की मौके पर हुईं मौत 3 की हालत गंभीर।


अमेठी जनपद के शिवरतनगंज के इन्हौना की श्यामपता 26 वर्ष पत्नी बृजेश 2 वर्ष के मासूम बेटे विवेक व 13 दिन की नवजात बच्ची व शयमकला पत्नी शिवबहादुर निवासी जग्गू पासी का पुरवा थाना मुसाफिरखाना के साथ आज सुबह अजबगढ़ से जा रहे थे रास्ते मे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमे विवेक व नवजात बच्ची की मौके पर मौत हो गई।



ग्रामीणों ने ट्रक चालक अब्दुल अजीज निवासी समरदहा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog