पीलीभीत 

स्वामी प्रवक्ता नंद की घर वापसी, भाजपा से दलजीत कौर जिलापंचायत  अध्यक्ष निर्विरोध चुनी गई।

 3 दिन पहले ही भाजपा खेमे में खलबली मचाने वाले स्वामी प्रवक्ता नंद ने सपा से पीलीभीत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किया था। आज वही स्वामी  प्रवक्ता नंद ने भाजपा में घर वापसी करते हुए पीलीभीत जिला पंचायत अध्य्क्ष पद का नामांकन पत्र वापस ले लिया । जिससे सपा को करारा झटका लगा है । इसी के साथ  भाजपा प्रत्याशी  डॉ दलजीत कौर पीलीभीत जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध चुनी गई है ।  भाजपा खेमे में खुशी  की लहर है तथा क्षेत्र के लोगों ने गुरुभाग सिंह व दलजीत कौर को बधाई देने वाले का तांता लगा हुआ है । स्वामी प्रवक्ता नंद द्वारा  नामांकन पत्र वापसी के समय भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, पीलीभीत विधायक संजय गंगवार, पुरनलाल लोधी व विधायक रामशरण वर्मा आदि लोग उपस्थित थे ।

पीलीभीत से  ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट





Comments

Popular posts from this blog