जिलाधिकारी ने नवाबगंज ब्लाक के गौशालाओ का किया औचक निरीक्षण अधिकारियों में मचा रहा हड़कंप 

अब्दुल शाहिद



 इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ ब्यूरो 

जिला अधिकारी  दिनेश चंद्र ने विकास खंड नवाबगंज का किया दौरा । बीरपुर बाबागंज, सिसैया व  पचपकरी में बने गौशालाओ  का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशालाओ में मौजूद गोवंश के रख रखाव और उनके चारा आदि के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर एसडीएम नानपारा राम आसरे वर्मा, चीफ वेटनरी आफिसर बहराइच बलवंत सिंह, बीडीओ नवाबगंज शैलेन्द्र सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी पहले बीरपुर बाबागंज की अस्थाई गौशाला पहुचे। डीएम द्वारा पशुओ के रख रखाव,उनकी देखभाल और चारा के बारे में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही पशुओ पर लगाये जाने वाले टैक को भी देखा। क्षेत्र के लोगों द्वारा गौशालाओ में अनियमितताओ को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत भी किया था। निरीक्षण के दौरान  बैरिकेटिंग टूटी हुई मिलने व चारे की उचित व्यस्था न होने कारण अधिकारियों  को फटकार भी लगायी। पचपकरी गौशाले पर उन्होंने बाउन्डीवाल बनवाने का निर्देश  दिया। अचानक जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से ब्लॉक के कर्मचारियों में हड़कम मचा रहा।डीएम के जाने के बाद जिला विकास अधिकारी ने भी नवाबगंज ब्लॉक का भी दौरा किया।

ग्राम पंचायत चनैनी निवासी तुफैल अहमद ने जिला विकास अधिकारी को ब्लॉक मुख्यालय पर उक्त ग्राम पंचायत में पूर्व में कराए गए कार्यों में फर्जी तरीके से किये गए भुगतान को लेकर ग्रामीण ने पूर्व में जिलाधिकारी से शिकायत की थी जिसमें जिलाधिकारी ने जेआरएस व जेएमआई नलकूप को जांच सौंपी थी जो मौके पर जाकर ऐसे ही जांच आख्या लगा दी जिसकी आज ग्रामीण जिला विकास अधिकारी को फिर से प्रार्थना पत्र देकर उचित जांच कारवाही कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही जिस पर जिला विकास अधिकारी ने बताया कि मैं जल्द ही इस में जिले से एक टीम बनाकर भेजूंगा जो जांच करेगी अगर जांच में यह प्रकरण नहीं पाया जाता है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog