धूम धाम से मनाया गया डॉ नीरज त्रिपाठी का जन्मदिन।
प्रतापगढ़ जिले के मां चंद्रिका देवी धाम में युवा संगठन संडवा चंडिका के अध्यक्ष शुभम शुक्ला के नेतृत्व में डॉ नीरज त्रिपाठी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर डॉ नीरज त्रिपाठी मां चंद्रिका देवी धाम में पहुंच कर सबसे पहले मां के दर्शन किए और फिर केक काटा।केक काटने के बाद वहां पर उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि आप लोगों का प्यार और आशिर्वाद चाहिए यदि विधायक बना तो मां चंद्रिका देवी धाम का घुइसरनाथ धाम जैसा सुंदरीकरण करवाऊंगा।और आप लोगों के एक फोन पर आपका नीरज त्रिपाठी इसी तरह से आप लोगों के बीच चौबीस घंटे हाजिर रहेगा।इस मौके पर शुभम शुक्ला सुनील मोनू शुक्ला मनीष मिश्रा विकास सिंह शुभम सिंह रंजीत यादव अंकित राधेरोहन पत्रकार दिनेश सिंह चौहान एवं सैकड़ों कि संख्या में लोग मौजूद रहे।
Repot,Suraj Sharma
Comments
Post a Comment