करणी सेना शक्ति के नव नियुक्त सम्भाग संगठन महामंत्री जितेंद्र राजपूत का हुआ स्वागत
करणी सेना के प्रदेश के प्रदेश महामंत्री शैलेंन्द्र सिंह बोरलिया व प्रदेश प्रभारी नरेंद्रसिंह तोमर की सहमति व बलबंत सिंह राजपूत सम्भाग अध्यक्ष की अनुशंसा पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह डोडिया द्वारा नसरूल्लागंज क्षेत्र के भाजपा नेता जितेंद्र जी राजपूत की नियुक्ति करणी सेना शक्ति में संगठन महामंत्री भोपाल सम्भाग के पद पर की गई। जितेन्द्रसिंह राजपूत की नियुक्ति होने पर कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ गई।आज उनके निवास पर बकतरा से पधारे युवा समाजसेवी शेर सिंह चौहान,भाजपा नेता सतपाल सिंह चौहान,युवा नेता कृष्णा चौहान व पत्रकार अजय जी दुबे द्वारा सिलाई कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी के साथ सांफ़ा बांधकर शाल श्रीफल भेंट कर,मिठाई खिलाकर स्वागत किया। पंडित नीलेश थापक, गौरीशंकर व्यास, ब्रजलाल यादव,शिवम राजपूत आदि उपस्थित रहे।।
नसरुल्लागंज जिला सीहोर मध्य प्रदेश रिपोर्ट - कालूराम दुबे कैमरामैन छत्रपाल सिंह चौहान
Comments
Post a Comment