विद्युत सार्ट सर्किट से आटो पार्टस की दुकान में लगी भीषण आग, लाखो का सामान जलकर हुआ ख़ाक।
अब्दुल शाहिद
इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ ब्यूरो
रूपईडीहा कस्बे के मेन हाइवे सब्जी मंडी के निकट रहमान आटो पार्टस के दूसरी मंजिल पर स्थित गोदाम में बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे विद्युत सार्ट सर्किट से अचानक आग लग जाने से ऊपर रखे मोटरसाइकिल के पार्टस, मोबिल टायर, फाइवर के सामान जलकर राख हो गया। लगभग 6 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। रहमान आटो पार्टस के मालिक रहमान उर्फ ताज मोहम्मद ने बताया कि शाम को अपनी दुकान बन्द करके अपने घर चला गया था। सुबह मुझे सूचना मिली कि तुम्हारे दुकान के ऊपर गोदाम में आग लगी हैं और धुआँ निकल रहा हैं। मेरे पहुँचने से पहले ही लोगों ने नेपालगंज व नानपारा दमकलो व पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना मिलने के बाद दोनों दमकल आधे घन्टे के बाद मौके पर पहुंच गये। दमकल पहुंचने से पहले बाइक के पार्टस, टायर,रिम, मोबिल व फाइबर के सामान आदि जलकर राख हो गया। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस मौके पर स्थानीय पुलिस के भी मौजूद रही। ताज मोहम्मद ने बताया कि इस अनिकान्ड में मेरा लगभग 6 लाख रुपये का नुकसान हुआ हैं। अगर दमकल समय से न पहुँचते तो और काफी नुकसान हो जाता।
Comments
Post a Comment