उधरनपुर में बिजली का तार टूटने से लगी कंडे की बठिया में आग
उधरनपुर में चरमराई विधुत विभाग की लाइन
लोकेशन शाहबाद हरदोई अमित त्रिपाठी
उधरनपुर मै जज्जर तार लगभग 50 वर्षों से खींचे हुए तार पूरी तरह से जज्जर हो चुकी उसी के कारण आए दिन गांव में आग लगती है आज भी उधरनपुर में देखने को मिला लाइन चालू के दौरान तार टूटा कंडे की बिटिया पर जा गिरा तुरंत आग लग गई फिलहाल मौके पर कोई अनहोनी नहीं हुई बही पर लोग व बच्चे भी खेल रहे थे लेकिन भगवान का शुक्र है वह सब बाल बाल बचे विद्युत विभाग की लापरवाही उधरनपुर में आए दिन देखने को मिल रही वहीं पर गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया तत्काल प्रधान आशुतोष अग्निहोत्री और तमाम लोग मौके पर पहुंच कर आग को काबू पाया और तुरत बिजली कमचारी को बुला कर लाइन को सही करने को कहा गया
Comments
Post a Comment