एक ही घर में दूसरी बार जन्म हुआ विचित्र रूप के बच्चे का*
*जमुनहा श्रावस्ती* एक ही घर में दूसरी बार जन्म हुआ विचित्र प्रकार के बच्चे का इसको कुदरत का करिश्मा कहे य परिवार की किस्मत मामला तहशील क्षेत्र जमुनहा के अंतर्गत मल्हीपुर खुर्द गांव का है जहाँ पर मंतून पत्नी जुमई उम्र लगभग 27 वर्ष को पहला बच्चा बेटी के रूप में हुआ उसके बाद वर्ष 2020 में मंतून ने मल्हीपुर सीएचसी में एक विचित्र रूप के एलियन बच्चे को जन्म दिया जिसकी जन्म के 7 मिनट बाद मौत हो गई थी वही कुदरत की माया य नसीब का खेल 25 जून 2021 को फिर एक बार मंतून ने मल्हीपुर के सीएचसी में डिलीवरी के दौरान बिल्कुल एलियन बच्चे को जन्म दिया जिसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने तुरंत भिनगा रेफर कर दिया था परन्तु किस्मत के भरोसे परिवार के लोगों ने बच्चे को अपने घर लेकर चले गए खबर लिखे जाने तक बच्चा अपने घर पर सही सलामत है
संवाददाता ज्ञानेंद्र प्रताप वर्मा
Comments
Post a Comment