बीसलपुर : ताजपुर गांव में मृतक किसान के घर पहुंची समाजसेविका दिव्या गंगवार
ब्लॉक बीसलपुर पीलीभीत संजीव कुमार इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल:- ताजपुर गांव में मृतक किसान के घर पहुंचे समाज सेविक दिव्या गंगवार परिवार को ढांढस बंधाते हुए सहायता प्रदान की बिसंडा थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर में एक सप्ताह पूर्व मृतक किसान ने ऋण की समस्या चलते गांव के बाहर पेड़ पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया मृतक के घर पहुंच कर समाज सेविक दिव्या गंगवार ने हालचाल जाना और आर्थिक सहायता प्रदान की
Comments
Post a Comment