एसएसबी की तीन दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान हुई संपन्न |

अब्दुल शाहिद 

 इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ ब्यूरो 

एसएसबी 42वी वाहिनी द्वारा तीन दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान की मुहीम अनवरत जारी है | प्राप्त सूत्रों के अनुसार एसएसबी की 42वी वाहिनी का प्रचार दल अपने प्रचार वाहन के साथ लगातार सीमा पर सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को कोविड महामारी से बचाव के बारे में जागरूक कर रही है ।एसएसबी का प्रचार दल बीते सोमवार से लगातार सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को कोविड-19 रोकथाम के बारे में जागरूक कर रही है | वैसे तो एसएसबी सीमावर्ती क्षेत्र के जनता के लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी कार्यक्रम करवाती रहती है लेकिन इस बार का विशेष कार्यक्रम “कोरोना मुक्त देश” पर आधारित है |

बीते दो दिनों में एसएसबी का प्रचार वाहन अपने प्रचार दल के साथ बारह सीमा चौकियों के अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती गाँवों में जागरूकता अभियान कर मास्क, सेनेटाईजर एवं पम्प्लेट्स बांटने के साथ इसके इस्तेमाल करने हेतु जागरूक का चूका है |

आज यह अभियान एसएसबी की सीमा चौकी रंजीत बोझा के अंतर्गत आने वाले गाँव रंजीत बोझा से आरम्भ होकर सीमा चौकी बक्शी फारेस्ट के अंतर्गत आने वाले गाँव कटघर में किया गया | तत्पश्चात सीमा चौकी शिवपुरा में कार्य्रकम का समापन किया गया |

कार्यक्रम का समापन भव्य तरीके से किया गया तथा | इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री अरुण कुमार सोनकर, जिला पंचायत सदस्य, नवाबगंज रहें | श्री वर्मा ने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी कार्यक्रम चलाये जाते है जिसमे सामुदायिक कल्याण कार्यक्रम, नागरिक कल्याण कार्यक्रम, सामाजिक चेतना अभियान, स्वच्छ भारत अभियान इत्यादी शामिल है जिनके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को प्रतिस्पर्धी पुस्तकों का वितरण, किसानो के लिए बीज एवं कृषि उपकरण, खिलाडियों के लिए खेल सामग्री, पेय जल औ इसके भण्डारण की व्यस्था, गैर-पारंपरिक उर्जा के स्त्रोतो का विकास, हस्तशिल्प और कुटीर उद्योगों का विकास, जल संचयन इत्यादी गतिविधयों को क्रियान्वित किया जाता है |

कार्य्रकम के समापन समारोह में अरुण कुमार सोनकर, जिला पंचायत सदस्य, नवाबगंज ,शिवपुर मोहरनिया के ग्राम प्रधान राज कुमार गुप्ता, योगेंद्र वर्मा, ग्राम प्रधान , रंजीत बोझा, मनीराम, ग्राम प्रधान, पंचपोखरी, अमेरिखा प्रसाद, बी डी सी सदस्य, मतलूम, बी डी सी सदस्य, उत्तर प्रदेश पुलिस के उ. नि. पर्स नाथ तिवारी, थाना रुपईडीहा, एसएसबी के कार्यक्रम प्रभारी सुकुमार देवबर्मा, सहायक कमांडेन्ट, नि. बिपेंद्र कुमार, अन्य बल कार्मिक एवम ग्रामीण उपस्थित रहें ।




Comments

Popular posts from this blog