औछा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी से चंद दूरी पर दिन दहाड़े चोरों ने घर को बनाया निशाना लाखों की चोरी 


उत्तर प्रदेश के जनपद मैंनपुरी के औछा थाना क्षेत्र की पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गयी पड़रिया पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस पस्त चोर मस्त से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरी पर ही चोर बेखौफ होकर दिनदहाड़े चोरी की बारदातो को अंजाम दे रहे हैं ग्राम पड़रिया निवासी बबलू कुमार पुत्र फेरु सिंह का परिबार शादी समारोह में शामिल होने गया था मकान पर ताला लगा था इसकी भनक लगने पर चोरो ने मकान को निशाना बना डाला बन्द मकान की दीवार तोड़ कर चोरो ने मकान को इत्मिमान से पूरा घर खगाला और अलमारी में रखे करीब 32 लाख के जेवर और 20 हज़ार रूपये  की नकदी समेट कर ले गए पीड़ित ग्रह स्वामी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है घटना स्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस चोरो का पता लगाने में जुटी है पीड़ित बबलू ने बताया कि बह पड़रिया चौराहे पर पान मसाला व जनरल स्टोर की दुकान संचालित करता है घटना के समय वह दुकान पर था


बाईट - पीड़ित बबलू कुमार


ब्यूरो रिपोर्ट मो. आसिफ



Comments

Popular posts from this blog