महा वैक्सिनेशन अभियान में ग्राम कोटा में लगे 40 डोज वैक्सिंग ,वैक्सीन खत्म होने पर निराश होकर लौटे लोग।
लोकेशन :- रीवा जवा मध्यप्रदेश
रिपोर्ट :- राहुल तिवारी
आज दिनांक 23 जून को महा वैक्सीनेशन अभियान अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोटा मे शासकिय माध्यमिक शाला कोटा मे वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया जिसमे से 40 डोज मिले थे जो दोपहर 12 बजे तक लोगो को वैक्सीन लग गई ।इसके बाद लोगो का आना जाना लगा रहा मगर वैक्सीन की डोज खत्म होने के कारण सभी लोगो को नही लग पाई युवा समाज सेवी कोरोना वालेटियर हरगोविन्द द्विवेदी ने बताया कि एक दिन पहले ही ग्राम पंचायत मे व्यापक प्रचार प्रसार कर घर घर जाकर जागरुक किया गया था इसलिए सभी लोगो ने वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेटर पर सुबह 10 बजे से ही आ गये मगर 12 बजे तक 40 डोज जो मिले थे वह लग गये जिससे लोगो को निराश होकर लौटना पर हरगोविन्द द्विवेदी ने बताया कि मौके पर मैने जनपद पंचायत सीईओ और अनुभागीय अधिकारी त्योथर संजीव पाडेय से बात कर वैक्सीन खत्म होने की जानकारी दी जिस पर वैक्सीन के अगले दिन डोज मिलने की बात कही गई।आज के इस महा वैक्सीनेशन अभियान मे कोरोना वालेटियर हरगोविन्द द्विवेदी स्वस्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी आशा आगनवाडी सचिव रोजगार सहायक उपस्थित रहे ।।।
Comments
Post a Comment