Posts

Showing posts from March, 2022

शांति भंग आरोप में 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया

Image
पचदेवरा थाना क्षेत्र, तहसील रिपोर्टर सरोज कुमार सिंह  शाहाबाद तहशील क्षेत्र के पचदेवरा थाना इलाके में शांति भंग  आरोप में पचदेवरा पुलिस ने चार व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कोतवाली पचदेवरा अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र में अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने को लेकर बिशेष अभियान चलाया जा रहा है।  इसी क्रम में थानाध्यक्ष पचदेवरा अनिल कुमार सिंह ने टीम गठित कर टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना किया। इसी क्रम में पुलिस टीम ने शांति भंग में चार ब्यक्ति, रामचन्द्र पुत्र मनु व मनु निबासी भुलभुलागंज, गिरधरपुर अनुज  पुत्र राजेंद्र प्रसाद माननगला निबासी प्रभात पुत्र अखिलेश को शांति भंग के जुर्म में गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों को भविष्य में न झगड़ने की चेतावनी दी गई।पुलिस ने बताया कि विवाद के कारण मारपीट, लड़ाई, झगड़ा जमीन विवाद पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरोपित को न्यायालय पेश किया गया है।थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अलग अलग झगड़े और बिबाद मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भविष्य में न झगड़ने की चेतावनी देकर शांति भं

प्रिया निषाद के हत्यारे को भेजा गया जेल*

Image
लोकेशन चौबेपुर वाराणसी, संवाददाता दुर्गेश कुमार यादव चौबेपुर (वाराणसी) पुलिस अधीक्षक वाराणसी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के निर्देश पर क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसनें के लिये भ्रमण कर रहे थे कि इसी दौरान चौबेपुर थाना अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी को  मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की छत पर सो  रही प्रिया निषाद उम्र 21 वर्ष के हत्यारे बरियासनपुर तिराहे के पास मौजूद हैं। दोनों पुनवासी उम्र 22 वर्ष पुत्र गोपाल निवासी ग्राम तातेंपुर दूसरा अंजनी पुत्र पाँचू साहनीं निवासी ग्राम तातेंपुर को त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस नें दौड़ाकर पकड़ लिया। और धारा संख्या 302/379 के तहत दोनों को जेल भेज दिया । बताते चले की शुक्रवार की सुबह  पिछले दिनों छत पर सो रही प्रीया निषाद उम्र 21 वर्ष  की मौत हो गई थी। मामला प्रेम प्रपंच में छत पर पीछे के सहारे चढ़कर आशिक नें  मुंँह दबा कर हत्या कर दिया था अपराधी नें बताया कि हम उससे प्रेम करते थे। चिल्लाता देख मुंँह काफी देरतक दबनें से उसकी मौत बताया जा रहा है।  गिरफ्तारी टीम में चौबेपुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, गुलशन कुमार, संदीप साह आदि पुलि

छत पर सो रही युवती का मिला शव, परिजनों नें लगाया हत्या का आरोप*

चौबेपुर वाराणसी, संवाददाता- दुर्गेश कुमार यादव चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के ग्राम तातेंपुर में शुक्रवार की सुबह प्रीया निषाद उम्र 21 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलनें से गाँव में आग की तरह चर्चा फैल गई। जानकारी के अनुसार तातेंपुर गाँव के बुधिराम निषाद की पुत्री प्रीया निषाद उम्र 21 वर्ष गुरुवार की रात को खाना खानें के बाद सोनें के लिये छत पर चली गयी। जब सुबह हुई तो वह छत से जब नीचे नहीं आयी तो उसकी माँ मीरा देवी उसे बुलानें के लिये छत पर गयी तो वह छत पर मरी हालत में मिली जिसकी सूचना गाँव में आग की तरह फैल गई परिजनों नें पुलिस को सूचना दिये तो थानाध्यक्ष चौबेपुर राजेश त्रिपाठी हमराईयों संग व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा अभिषेक कुमार पाण्डेय, एस.पी.आरए नीरज पाण्डेय व फोरेंसिक की टीम, चौकी प्रभारी चाँदपुर मोहित वर्मा, चौकी प्रभारी चिरईगाँव राहुल मौर्या आदि घटनास्थल तातेंपुर पहुँच गये। और शव को अपनें कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतका के परिजनों नें बताया कि प्रीया आठ बहनों और दो भाईयों में पाँचवें नंबर पर थी। उसके तीन बहनों और एक भाई दिलीप की शादी हो चुकी है।

रामपुर कला पुलिस से आमने सामने बदमाशों से मुठभेड़ भज्जू पुर गांव के पास एक वदमाश के पर गोली मार कर किया जख्मी*

Image
लोकेशन भज्जूपुर  थाना रामपुर कलां, रिपोर्टर- स्टेट मीडिया प्रभारी विनय शुक्ला थाना क्षेत्र रामपुर कला सीतापुर- आज दिनांक 21.03.2022 थाना रामपुर  कलां/स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना रामपुर कलां क्षेत्रान्तर्गत ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक के साथ हुई घटना से सम्बन्धित अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्तों  1.प्रदीप उर्फ सोनू पुत्र स्वर्गीय श्यामनाथ बारी उम्र 38 वर्ष  निवासी मोहल्ला पटखाना थाना शाहाबाद जिला हरदोई हाल पता मकान नंबर 43/13 बसंत कुंज कॉलोनी दुबग्गा मछली मंडी के पीछे हरदोई रोड थाना काकोरी लखनऊ 2.मोहम्मद शरीफ उर्फ बाबू पुत्र अब्दुल सत्तार उम्र 21 वर्ष ग्राम कंदैला थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को पुलिस मुठभेड़ में संडौर से रामपुर कलां जाने वाले मार्ग पर भज्जूपुर चौड़िया बेहड़ तिराहे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से घटना से सम्बन्धित नगदी/कागजात, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं दो अदद अवैध तमंचा व 08 अदद कारतूस बरामद हुआ है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित हैक्षेत्राधिकारी सिधौली का कहना है बीसी संचालक अंबुज वर्

थाना सिविल लाइन की बड़ी कार्यवाही धर दबोचे शराब माफिया

लोकेशन मुरैना मध्यप्रदेश, रिपोर्ट मलखान सिंह तोमर   लग्जरी वाहन से लाखों की विदेशी शराब पकडी , यातायात पुलिस की वाहन चेंकिग से भागा था वाहन , हरियाणा से ग्वालियर ले जाई जा रही थी हाईरेंज व्हिस्की , हाईवे पर पिपरसा के पास पीछा कर पकडा वाहन , वाहन में 14 पेटी कीमती साढे चार लाख रूपये की थी शराब , थाना सिविल लाईन पुलिस ने मय मशरूका कीमती 9 लाख जप्त कर आरोपी को पकडा , पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत किया मामला दर्ज ।

बड़े ही धूमधाम से होली हुआ संपन्न*

Image
 कोयरीडीह (सरिया), रिपोर्ट बिकास कुमार वर्मा   सरिया प्रखंड के विभिन्न गांव में बड़े ही जोर शोर से उत्साह के साथ होली का कार्यक्रम किया गया यह होली का त्यौहार भाईचारा का त्यौहार है इस त्यौहार में एक दूसरे को गले लगाते हैं रंग अबीर लगाते हैं इसी क्रम में हमारी इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ के संवाददाता विकास कुमार वर्मा ने एक रिपोर्ट तैयार किया है आइए देखते हैं झारखंड की इस धरती पर भाईचारा का त्यौहार

यूपी से बड़ी खबर गौ रक्षक दल के चित्रकूट जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्राम पंचायत हन्ना में होली मिलन समारोह हुआ संपन्न

Image
लोकेशन|  हन्ना  मऊ चित्रकूट, रिपोर्ट राकेश दुबे मऊ हन्ना ग्राम पंचायत में बड़े ही धूमधाम से होली मिलन समारोह का कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय मिश्रा युवा भाजपा नेता गौ रक्षा प्रमुख सुपुत्र नवल किशोर मिश्रा पूर्व ब्लाक प्रमुख मऊ कार्यक्रम के आयोजक श्री दीपक तिवारी प्रधान हन्ना विनायका कार्यक्रम का सफल संचालन राजीव तिवारी जिला अध्यक्ष चित्रकूट राष्ट्रीय गौ रक्षक दल कार्यक्रम  निज निवास स्थान हन्ना मैं होली मिलन समारोह का रखा गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय गौ रक्षक दल चित्रकूट के जिला सचिव संदीप मिश्रा जी वरिष्ठ पत्रकार सुनील पांडे जी भी उपस्थित रहे एवं राष्ट्रीय कोतवाल संत समाज के भैरव दास जी महाराज की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल दिलीप लव कुश रुक्मणी रमन गोविंद दीनदयाल राजेश तिवारी साधु शरण आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग किया साथ ही मऊ थाना का समस्त पुलिस स्टाफ रहा हलका इंचार्ज और उनकी टीम के देख रहे मैं कार्यक्रम संपन्न हुआ जिससे क्षेत्र के हजारों की संख्या में बड़े बुजुर्ग एवं युवाओं में दिखा काफी जोश बड़े सूझबूझ एवं शांतिपूर्ण ढंग से

थाना मऊगंज में हुई शांति समिति की बैठक*

Image
*एसडीएम मऊगंज एपी द्विबेदी एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा ने ली शांति समिति की बैठक* मिथिलेश त्रिपाठी, संपर्क सूत्र 90 3942 7566 थाना मऊगंज में आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थाना प्रभारी मऊगंज श्वेता मौर्या के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम मऊगंज एपी द्विबेदी एसडीओपी मऊगंज शैलेंद्र शर्मा ने उपस्थित लोगों से होली सौहार्दपूर्ण मनाने का सुझाव दिया वही एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी और शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने का सुझाव दिया ।एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि होली के दिन चाक मोड़, बाराव मोड ,बरहठा मोड़ आदि स्थानों पर चेकिंग पॉइंट बनाए जाएंगे जहां नशे की हालत में वाहन चलाने वालों ,वाहनों में तीन व्यक्तियों के सवार होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी इसलिए लोगों से अपेक्षा की है कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं और घर में रहकर सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाएं ताकि किसी भी तरह की अनहोनी ना होने पाए बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के रूप में एसडीएम एपी द्विवेदी, एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा, तहसीलदार मऊगंज दीपिका पाव, थाना प्रभारी श्वेता मौर्या सहित तमाम गणमान्य लोग

हरदोई में शातिर लुटेरों का किया भंडाफोड़

 विराट सिंह की रिपोर्ट सुरसा पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार इनके कब्जे से लूटी गईं 2 मोटरसाइकिल व दो अवैध असलहे हुए बरामद पुलिस के घेराबंदी करने के बाद पुलिस पर झोंका था फायर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार आसपास के जनपदों में वारदातों को दे चुके अंजाम सुरसा थाना पुलिस ने टुंडवल पुलिया से किया गिरफ्तार

थाना लोनार पुलिस द्वारा दिनांक 23.09.2022 की रात को हुई रामप्रकाश की हत्या

विराट सिंह की रिपोर्ट, थाना लोनार, हरदोई थाना लोनार पुलिस द्वारा दिनांक 23.09.2022 की रात को हुई रामप्रकाश की हत्या का सफल अनावरण कर 01 अभियुक्त किया गिरफ्तार जनपद हरदोई में अपराध नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी हरपालपुर के कुशल नेतृत्व में थाना लोनार पुलिस व सर्विलांस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया। घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 26.02 2022 को ग्राम बैजना में ऋषिपाल के खेत में पड़े पुआल मे मृतक रामप्रकाश यादव पुत्र स्व० मुल्ला उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बैजना थाना लोनार जनपद हरदोई का शव मिला था जो कि दिनांक 23.02.2022 की शाम से घर से गायब थे मृतक के पुत्र श्री राजेश उपरोक्त की सूचना पर मु०अ०स० 73/2022 धारा 302/201 भादवि० विरुद्ध बाइस्तवा पंडित नन्हेलाल निवासी ग्राम • लोनार हरदोई व 03 व्यक्ति अज्ञात पंजिकृत कर इस सनसनीखेज घटना के अनावरण हेतु थाना लोनार के अतिरिक्त जनपद की सर्विलास व एसओजी टीम को भी लगाया गय

मध्य प्रदेश के ईमानदार आईपीएस में गौरव तिवारी का भी नाम दर्ज

राजीव द्विवेदी मोहित राजे, उहज्जैन मध्यप्रदेश दुख उसे होता है जब ईमानदारी का परिचय देकर अपना कार्य अपना कर्तव्य समझ कर पूर्ण ईमानदारी से करता है। IPS_गौरव_तिवारी, मध्य प्रदेश के सबसे ईमानदार IPS अफसर मैं अपना नाम दर्ज कराया। आईपीएस अफसर गौरव तिवारी जिन्होंने माफिया और भ्रस्टाचारियो के खिलाफ काम किया तो 2 साल में तीन ट्रांसफर हो गया, किसी भी नेता के आगे अपना सर नहीं झुकाया आज वो अफसर नेताओ की गुलामी नही करता इसलिए बार बार परेशान किया जा रहा है, अपने तीसरे ट्रांसफर पर वो रो दिए पर झुके नही। पुलिस विभाग में अच्छे कार्यों को बदनामी के रूप में देखा जाता है ऐसा अधिकतर हुआ है। मध्य प्रदेश के कई ऐसे आईपीएस अफसरों को जो अपनी पूर्ण ईमानदारी के साथ कार्य करते हैं उनको हटाया गया। अच्छे कार्य करने वाले अफसर के साथ यदि इस प्रकार की हरकत होती हैं तो दुख बहुत ज्यादा होता है लेकिन ऐसे ईमानदार आईपीएस अफसर नेताओं के सामने कभी सिर नहीं झुकाते जब उनका स्थानांतरण कर दिया जाता है अच्छे कार्य को देखते हुए उसका परिणाम आम जनता देती हैं जिसका उदाहरण आप सबके सामने उज्जैन से आईपीएस अफसर सचिन कुमार अतुलकर मनोज कुमा

ग्राम सभा अकारा में कोटेदार द्वारा किया गया राशनकिया गया वितरित

इंडिया रिपब्लिक न्यूज अरुण तिवारी की खबर आज का खबर ग्राम सभा अकारा में कोटेदार द्वारा किया राशन  वितरित किया गया जिसमें चना और नमक और रिफाइंड यह वितरित किया गया जिसमें हमारे यहां कोटेदार जगत नारायण दीक्षित का कार्य सराहनीय रहता है जिसमें35साल से कोटेदार है कुल राशन कार्ड334राशन है जिसमें सभी को खुश कर रहे हैं और सभी जनता खुश हैं

सतना जिले में आज महिला दिवस के अवसर पर जगह जगह महिला पुलिस बल ने लोगों को जागरूक कर यातायात नियम एवं महिला सम्मान का दिया संदेश

Image
राजीव द्विवेदी, सतना मध्यप्रदेश सतना जिले में आज महिला दिवस के अवसर पर जगह जगह महिला पुलिस बल ने लोगों को जागरूक कर यातायात नियम एवं महिला सम्मान का दिया संदेश लेकिन नहीं दिखे भारतीय जनता पार्टी के नेता व संगठन के कार्यकर्ता, सिर्फ महिला सम्मान में आगे आए दिवंगत विधायक के छोटे बेटे एवं बहू, सतना कई वर्षों से सत्ता पर काबिज नेताओं ने हर जगह अपनी फोटो सेशन करवाने तक सीमित रहने वाले विधायक मंत्रियों ने कहीं भी महिला दिवस पर नहीं दिखाया अपना चेहरा, वही जिले में भाजपा के विधायक रह चुके स्वर्गीय जुगल किशोर बागरी जी के पुत्र *देवराज बागरी* एवं उनकी छोटी बहू *बंदना बागरी* ने हर थानों एवं हर चौराहे पर महिला पुलिस बल को मिठाई और धार्मिक पुस्तकें देकर फूल माला से स्वागत कर नारी सम्मान में सराहनीय कार्य किया गया,

बहराइच अपने वतन वापस लौटे यूक्रेन में पढ़ रहे 15 छात्र.

 स्क्रिप्ट: उत्तर प्रदेश बहराइच। बहराइच संवाददाता दिनेश कुमार की खास रिपोर्ट* बहराइच यूक्रेन में पढ़ रहे 15 भारतीय बहराइच के छात्रों को सकुशल वापस ले आ गया है जिस संबंध में जिला अधिकारी बहराइच डॉक्टर दिनेश चंद्र ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए कहा कि यूक्रेन में पढ़ रहे 15 बहराइच के छात्रों को सकुशल वापस ले आया गया है उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार द्वारा सभी यूक्रेन में पढ़ने वाले छात्रों की सूची ऑनलाइन चढ़ाने के बात की गई थी जिस संबंध में जिला अधिकारी बहराइच डॉक्टर दिनेश चंद्र सभी यूक्रेन में पढ़ रहे छात्रों की सूची चढ़ा दी जिसकी मदद से उन सभी छात्रों को केंद्र सरकार द्वारा सकुशल उनके घर पहुंचाया गया उन्होंने उन परिजनों की साम्यता की सराहना की उन्होंने कहा कि परिजनों ने संयम बनाए रखा और प्रशासन का साथ दिया सभी बच्चों को सकुशल उन्हें घर पहुंचा दिया गया है। *बाइट: डॉक्टर दिनेश चंद्र, जिलाधिकारी बहराइच।*

महिला दिवस में थाना प्रभारी ने किया बच्चियों एवं महिलाओं को पुरस्कृत

Image
राजीव द्विवेदी सतना,आज सिहपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने थाना परिसर मे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं को साइबर अपराधों से बचाने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को कापी पेन देकर पुरूष्क्रत किया, जिसमे महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किये कि हमे पहली बार ऐसे आयोजन मे आमंत्रित किया गया, ऐसे आयोजन होते रहे जिससे पुलिस का भय महिलाओं के अंदर से निकल सके,  विघालय सिहपुर की शिक्षिका शान्ति सिह ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि घर का वातावरण मा पर निर्भर करता है, कार्यक्रम मे सिहपुर थाने का स्टाप वबहुतायत संख्या मे महिलाएं बच्चे बालिकाएं उपस्थित रही,,*

चरथावल पुलिस ने चोरी की घटना का 12 घंटे में खुलासा करते हुए चार लोगों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार करते हुए चालान कर भेजा जेल

लोकेशन मुजफ्फरनगर, आमिर त्यागी रिपोर्ट दरअसल हम आपको बता दे जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम नगला राई निवासी सुएब पुत्र साहदीन की फैक्ट्री से चोरों ने नकब लगाकर लोहे का कीमती सामान चोरी कर लिया था सुएब ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था चरथावल थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध ने एस आई अमनसिंह एस आई मुकेश कुमार व कोस्टेबिल सचिन कुमार ने दो चोरों रोहित पुत्र धर्मपाल व  फिरोज पुत्र इरशाद निवासी चरथावल  को गिरफ्तार करते हुए कबाड़ी नसीम व नोशाद की दुकान से चोरी का सामान वैल्डिंग मशीन,साफ्ट,ऐंगल, पाइपरिच जेक व अन्य लोहे का सामान बरामद किया है पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर चालान करते हुए जेल भेज दिए है।

जिला लखीमपुर खीरी के निघासन पेट्रोल पंप पर डीजल वा पेट्रोल लूटने के लिए लोगों की उमड़ी भारी भीड़

Image
 *निघासन खीरी अगर पेट्रोल वा डीजल के दाम बढने वाले हो तो इस महगाई में स्वाभाविक है कि लोग दाम बढ़ने से पहले  उसे लेने के लिए पहुंच जाएंगे जिला लखीमपुर खीरी के निघासन पेट्रोल पंप पे कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई जहां पेट्रोल वा डीजल  सस्ते दामो में लूटने के लिए लोगों कि भीड़ लग गई कोई डिब्बा कोई पिपिया तो कोई  सैकड़ों लीटर की केने वा गैलन लेके पहुंच गए पेट्रोल वा डीजल के दाम बढने वाले है तो निघासन के पेट्रोल पंप पर सुबह से वाहन चालकों की कतारे लग गई और निघासन क्षेत्र की कुछ पेट्रोल पंपो ने पेट्रोल वा डीजल देना ही किया बंद ✒️✒️✒️✒️✒️✒️ इंडिया रिपब्लिक न्यूज चैनल से कमाल अंसारी की खास रिपोर्ट

फांसी लगाकर युवक ने समाप्त की अपनी जीवन लीला*

स्थान पाली/हरदोई* *रिपोर्ट हरिवंश अवस्थी इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ हरदोई* पाली थाना क्षेत्र के रतनापुर मड़ैया निवासी  प्रमोद कुमार उर्फ गुड्डू उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र रतीराम ट्रक ड्राइवर था और बाहर रहकर गाड़ी चलाने का कार्य करता था। मृतक अविवाहित होने के कारण अक्सर काफी दिनों के बाद घर आया करता था। गुरुवार को वह गांव आया इसकी जानकारी  किसी को नहीं हुई। और उसने गांव के उत्तर जाकर आम के पेड़ से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक शराब पीने का आदी था।  शुक्रवार सुबह गांव के व्यक्तियों ने मृतक को फांसी के फंदे पर झूलता देख पाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को‌ कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया।

भीड़भाड़ वाले चौराहे पर चले सरे आम चाकू सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर सिर्फ वाह वाही बटोर रहे गुडंबा इंस्पेक्टर

लोकेशन टेढ़ी पुलिया, लखनऊ संवाददाता अनुज दीक्षित थाना गुडंबा अंतर्गत टेढ़ी पुलिया चौराहे पर दो पक्षों में  जमकर चले लात घूसे  आधा घंटा ड्रामा चलने के बाद चला चाकू जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल लगभग आधा घंटा तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा गुडंबा पुलिस का नहीं अता पता इतने बड़े चौराहे पर आधा घंटा तक चले विवाद में  पुलिस का ना पहुंचना गुडंबा पुलिस की नाकामी कमिश्नरेट के आदेशों पर पलीता पोत ते नज़र आई गुडंबा पुलिस बीवी चंद्र साहू से नहीं संभल रही थाना गुडंबा की कमान।

शिक्षा विभाग के सांसद प्रतिनिधि अमित आनंद के दादा जी के देहांत हो जाने की खबर सुनकर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे भाजपा के प्रतिनिधिमंडल

Image
लोकेसन (सिंघडीह) सरिया, रिपोर्ट बिकास कुमार वर्मा  खबर विस्तार से बताते चलें कि सरिया प्रखंड के कोयरीडीह पंचायत के सिंघडीह के शिक्षा विभाग के सांसद प्रतिनिधि अमित आनंद के दादा जी मुखलाल सिंह 90 साल की उम्र में उनका स्वर्गवास हो गया इनकी सूचना मिलने पर गाण्डेय  के पूर्व  विधायक प्रोफेसर जयप्रकाश वर्मा बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो सरिया प्रमुख रामपति प्रसाद सांसद प्रतिनिधि मनोज महतो स्वच्छता विभाग के सांसद प्रतिनिधि रंजन कुमार अमरनाथ सिंह सुधीर वर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष रामाशंकर ठाकुर मंडल अध्यक्ष पवन पांडे सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता के साथ साथ ग्रामीण लोग मौजूद रहे सरिया से विकास कुमार वर्मा की रिपोर्ट