प्रिया निषाद के हत्यारे को भेजा गया जेल*
लोकेशन चौबेपुर वाराणसी, संवाददाता दुर्गेश कुमार यादव
चौबेपुर (वाराणसी) पुलिस अधीक्षक वाराणसी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के निर्देश पर क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसनें के लिये भ्रमण कर रहे थे कि इसी दौरान चौबेपुर थाना अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की छत पर सो रही प्रिया निषाद उम्र 21 वर्ष के हत्यारे बरियासनपुर तिराहे के पास मौजूद हैं। दोनों पुनवासी उम्र 22 वर्ष पुत्र गोपाल निवासी ग्राम तातेंपुर दूसरा अंजनी पुत्र पाँचू साहनीं निवासी ग्राम तातेंपुर को त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस नें दौड़ाकर पकड़ लिया। और धारा संख्या 302/379 के तहत दोनों को जेल भेज दिया । बताते चले की शुक्रवार की सुबह पिछले दिनों छत पर सो रही प्रीया निषाद उम्र 21 वर्ष की मौत हो गई थी। मामला प्रेम प्रपंच में छत पर पीछे के सहारे चढ़कर आशिक नें मुंँह दबा कर हत्या कर दिया था अपराधी नें बताया कि हम उससे प्रेम करते थे। चिल्लाता देख मुंँह काफी देरतक दबनें से उसकी मौत बताया जा रहा है। गिरफ्तारी टीम में चौबेपुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, गुलशन कुमार, संदीप साह आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
वाराणसी से दुर्गेश कुमार यादव
Comments
Post a Comment