यूपी से बड़ी खबर गौ रक्षक दल के चित्रकूट जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्राम पंचायत हन्ना में होली मिलन समारोह हुआ संपन्न
लोकेशन| हन्ना मऊ चित्रकूट, रिपोर्ट राकेश दुबे
मऊ हन्ना ग्राम पंचायत में बड़े ही धूमधाम से होली मिलन समारोह का कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय मिश्रा युवा भाजपा नेता गौ रक्षा प्रमुख सुपुत्र नवल किशोर मिश्रा पूर्व ब्लाक प्रमुख मऊ कार्यक्रम के आयोजक श्री दीपक तिवारी प्रधान हन्ना विनायका कार्यक्रम का सफल संचालन राजीव तिवारी जिला अध्यक्ष चित्रकूट राष्ट्रीय गौ रक्षक दल कार्यक्रम निज निवास स्थान हन्ना मैं होली मिलन समारोह का रखा गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय गौ रक्षक दल चित्रकूट के जिला सचिव संदीप मिश्रा जी वरिष्ठ पत्रकार सुनील पांडे जी भी उपस्थित रहे एवं राष्ट्रीय कोतवाल संत समाज के भैरव दास जी महाराज की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल दिलीप लव कुश रुक्मणी रमन गोविंद दीनदयाल राजेश तिवारी साधु शरण आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग किया साथ ही मऊ थाना का समस्त पुलिस स्टाफ रहा हलका इंचार्ज और उनकी टीम के देख रहे मैं कार्यक्रम संपन्न हुआ जिससे क्षेत्र के हजारों की संख्या में बड़े बुजुर्ग एवं युवाओं में दिखा काफी जोश बड़े सूझबूझ एवं शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम सफल हुआ कार्यक्रम प्रमुख रूप से यह बहुत पुरानी प्रथा है लेकिन आज के युवाओं में जो प्रधान हन्ना विनायका ने करके दिखाएं हैं वह एक महत्वपूर्ण कार्य माना जा रहा है वैसे भी दीपक जी एक पढ़े लिखे शिक्षित प्रधान ग्राम पंचायत हन्ना को मिले है हर काम खुद भाग दौड़ करके अपने पंचायत में करते हैं जितना काम दीपक जी ने किया है इससे पहले कोई भी प्रधान नहीं किया जब हमारी टीम क्षेत्र के बुजुर्गों से बात की तो उन्होंने बताया कि दीपक एक बहुत ही सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति हैं वह प्रधान के तौर पर हमारे पंचायत को मिले हैं यह हम सब की सौभाग्य की बात है
Comments
Post a Comment