सतना जिले में आज महिला दिवस के अवसर पर जगह जगह महिला पुलिस बल ने लोगों को जागरूक कर यातायात नियम एवं महिला सम्मान का दिया संदेश
राजीव द्विवेदी, सतना मध्यप्रदेश
सतना जिले में आज महिला दिवस के अवसर पर जगह जगह महिला पुलिस बल ने लोगों को जागरूक कर यातायात नियम एवं महिला सम्मान का दिया संदेश लेकिन नहीं दिखे भारतीय जनता पार्टी के नेता व संगठन के कार्यकर्ता, सिर्फ महिला सम्मान में आगे आए दिवंगत विधायक के छोटे बेटे एवं बहू,
सतना कई वर्षों से सत्ता पर काबिज नेताओं ने हर जगह अपनी फोटो सेशन करवाने तक सीमित रहने वाले विधायक मंत्रियों ने कहीं भी महिला दिवस पर नहीं दिखाया अपना चेहरा,
वही जिले में भाजपा के विधायक रह चुके स्वर्गीय जुगल किशोर बागरी जी के पुत्र *देवराज बागरी* एवं उनकी छोटी बहू *बंदना बागरी* ने हर थानों एवं हर चौराहे पर महिला पुलिस बल को मिठाई और धार्मिक पुस्तकें देकर फूल माला से स्वागत कर नारी सम्मान में सराहनीय कार्य किया गया,
Comments
Post a Comment