भीड़भाड़ वाले चौराहे पर चले सरे आम चाकू सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर सिर्फ वाह वाही बटोर रहे गुडंबा इंस्पेक्टर
लोकेशन टेढ़ी पुलिया, लखनऊ
संवाददाता अनुज दीक्षित
थाना गुडंबा अंतर्गत टेढ़ी पुलिया चौराहे पर दो पक्षों में जमकर चले लात घूसे
आधा घंटा ड्रामा चलने के बाद चला चाकू जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
लगभग आधा घंटा तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा गुडंबा पुलिस का नहीं अता पता
इतने बड़े चौराहे पर आधा घंटा तक चले विवाद में पुलिस का ना पहुंचना गुडंबा पुलिस की नाकामी
कमिश्नरेट के आदेशों पर पलीता पोत ते नज़र आई गुडंबा पुलिस बीवी चंद्र साहू से नहीं संभल रही थाना गुडंबा की कमान।
Comments
Post a Comment